माइली साइरस की युवतियों को सलाह, सर्वगुण संपन्न पुरुष की तलाश में हार न मानें

लंदन, 19 दिसम्बर। गायिका-अभिनेत्री माइली साइरस ने युवतियों को सलाह दी है कि वे सर्वगुण संपन्न पुरुष की तलाश करने में हार न मानें।

'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, माइली ने यह टिप्पणी इंस्टाग्राम पर की।

मीम अकाउंट सॉरसाइको ने एक ग्राफिक साझा किया था जिसमें लिखा था

"किसी भी पुरुष में 5.9 इंच से अधिक लंबाई, सहानुभूति, वफादारी या सामान्य ज्ञान जैसे सभी गुण नहीं होते।

इसके जवाब में माइली जो लियाम हेम्सवर्थ को डेट कर रही हैं उन्होंने लिखा, "मेरे बॉयफ्रेंड में हैं इसलिए आपको भी हार नहीं माननी है।"

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

Miley Cyrus, Advice to the women, looking for the perfect man, dating websites, nice girl,