मायावती चौथी बार बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनीं
मायावती चौथी बार बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनीं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य मायावती चौथी बार निर्विरोध निर्वाचन के जरिये फिर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गई हैं। मायावती पांच वर्ष के लिए अध्यक्ष बनी हैं। उन्होंने नई उम्मीद व नई ऊर्जा के साथ मिशन के कारवां को मंजिल तक पहुंचाने के लिए अनवरत संघर्ष का संकल्प दोहराया।
शनिवार को मायावती के आवास पर पार्टी की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति व ऑल इंडिया स्टेट कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और चयनित प्रतिनिधियों की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया पूरी की गई। केंद्रीय यूनिट के वरिष्ठ पदाधिकारी व राज्यसभा सदस्य अंबेथ राजन ने मायावती को सर्वसम्मति से फिर पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया।
मौजूद पार्टी पदाधिकारियों ने मायावती को माला पहनाकर बधाइयाँ दीं और उनके लिए जिंदाबाद व दीर्घायु होने के नारे लगाए। मायावती ने सबका आभार जताया। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि वह बीएसपी मूवमेंट से जुड़े देश भर के सभी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के सहयोग से डॉ. अंबेडकर, कांशीराम के साथ ही दलितों व पिछड़ वर्ग के सभी संतों के सपनों को जरूर साकार करेंगी।
पहली बार 2003 में बनी थीं राष्ट्रीय अध्यक्ष
मायावती पहली बार 18 सितंबर, 2003 को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनी थीं। इससे पहले पार्टी के संस्थापक कांशीराम ने मायावती को अपना एक मात्र राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था। चार बार उप्र की मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल चुकी 58 वर्ष की मायावती तीसरी बार सन् 2009 में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गई थीं।
-0-0-0-0-0-0-
mayawati become BSP chief , bahujan samaj party , fourth time , mayawati,BSP,
Mayawati become BSP chief fourth time


