लखनऊ पुलिस कर रही है गुण्डागर्दी -आइपीएफ, एसएसपी को दिया कार्रवाई हेतु पत्र
लखनऊ 10 जुलाई 2014, लखनऊ पुलिस द्वारा की जा रही गुण्ड़ागर्दी के खिलाफ आज आल इण्डिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के प्रतिनिधिमण्ड़ल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपा।
पत्र में एसएसपी को अवगत कराया गया कि आल इण्डिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) का प्रदेश संगठन प्रभारी दिनकर कपूर अपनी पत्नी और एक वर्ष के बच्चे के साथ गोमतीनगर स्थित अम्बेडकर पार्क शाम के वक्त गये थे। वहां मौजूद एक दरोगा द्वारा बताएं स्थान पर उन्होंने अपना वाहन खड़ा किया वह स्थान नो पार्किग जोन में नहीं था। उस स्थान पर उनके वाहन के अतिरिक्त करीब सौ से ज्यादा वाहन खड़े थे और कई ठेले भी लगे थे। वह जब लौटकर आएं तो देखा कि उनकी गाड़ी समेत कई गाडि़यों को सूजा धोंपकर पंचर किया जा चुका है। पुलिस की इस प्रकार की कार्रवाही से अम्बेडकर पार्क में गए सभी लोग अपने बच्चों के साथ इस भीषण गर्मी में बेहद परेशान हुए। वहां मौजूद गौतमपल्ली थाने के इस्पेक्टर श्री कटियार से उन्होंने जब पूछा कि ऐसा क्यो किया गया जबकि गाड़ी नो पार्किग जोन में नहीं थी। यदि यहां गाड़ी लगाना प्रतिबंधित है तो किसके आदेश पर यहां बीसियों ठेले लगे थे और सौ से ज्यादा गाडि़या खड़ी थी। यह भी कहा गया कि यदि गलत पार्किंग भी की गयी थी तो पुलिस चालान काट सकती थी, किस कानून और अधिकार के तहत पुलिस ने गाडि़यों में सूजा धोंपा। उन्होंने कहा कि यदि लोहिया मार्ग जैसी हाईस्पीड़ रोड़ पर कोई दुर्धटना हो जाती तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेता। तो इंस्पेक्टर का जबाब था कि मायावती की सरकार चली गयी तब अम्बेडकर पार्क धूमने क्यों आते हो।
पत्र में एसएसपी से कहा गया कि आप जनपद में पुलिस के मुखिया है अतः आपको इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए गौतमपल्ली थाने की पुलिस द्वारा नागरिकों के साथ की जा रही इस गुण्ड़ागर्दीपूर्ण और अवैधानिक कार्रवाही पर तत्काल रोक और उस समय डृयूटी पर मौजूद गौतमपल्ली थाने के इस्पेक्टर श्री कटियार के विरूद्ध कार्रवाही करनी चाहिए। पत्र पीडि़त आइपीएफ के प्रदेश संगठन प्रभारी दिनकर कपूर और उच्चन्यायालय के अधिवक्ता कमलेश सिंह ने एसएसपी को दिया जिसपर उन्होंने क्षेत्राधिकारी को जांच सौंपकर कार्रवाही का आश्वासन दिया।