मिड-डे-मील में बच्चों को नमक-रोटी परोसने का मामला : माले ने पत्रकार उत्पीड़न मामले में जांच दल भेजा
मिड-डे-मील में बच्चों को नमक-रोटी परोसने का मामला : माले ने पत्रकार उत्पीड़न मामले में जांच दल भेजा
लखनऊ, 4 सितंबर। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) - Communist Party of India (ML) की राज्य इकाई ने मिर्जापुर जिले के एक स्कूल में मध्यान्ह भोजन योजना - Midday meal plan, (मिड-डे-मील) में बच्चों को नमक-रोटी परोसने का वीडियो (Video of children serving salt-bread at mid-day-meal) वायरल होने पर खबर देने वाले पत्रकार और ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि के खिलाफ प्रशासन द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराने के मामले की जांच के लिए एक टीम मौके पर भेजी है।
यह जानकारी देते हुए पार्टी के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने बुधवार को कहा कि दो सदस्यीय जांच दल के सदस्य अहिरौरा थाना क्षेत्र के बिरनो कुंड गांव पहुंच कर स्कूल का दौरा करेंगे और ग्राम प्रधान सहित संबंधित पक्षों से मुलाकात कर तथ्यों का पता लगाएंगे।
माले राज्य सचिव ने खबर कवर करने वाले पत्रकार पवन जायसवाल के खिलाफ प्रदेश सरकार के इशारे पर मुकदमा दर्ज कर उत्पीड़न करने की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बच्चों को मीड-डे-मील में 'नमक-रोटी' खिलाने की घटना में सच्चाई है और सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई पत्रकारिता व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है। यह घटना शासन-प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार और बच्चों का निवाला हड़पने की सच्चाई पर पर्दा डालने का जीता-जागता नमूना है। आगे इस तरह की खबरें न छपें, इसलिए खबर देने वाले को घेरे में लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माले न्याय के पक्ष में खड़ा होकर सरकार की भूमिका का पर्दाफाश करेगी।
CPI-ML SENDS A FACT FINDING TEAM TO MIRZAPUR TO LOOK INTO 'namak-roti in MDM' controversy


