मीडिया और शेयर बाजार ने आरएसएस की सरकार बना दी है #RSS #Modi
मीडिया और शेयर बाजार ने आरएसएस की सरकार बना दी है #RSS #Modi
भूमि सुधार के बजाय जमीन डकैती का सिलसिला शुरू होने ही वाला है।
जय हो कल्कि अवतार।
पलाश विश्वास।
रोड शो,पेड़ न्यूज़, व्यूज विजुअल और विज्ञानपनी जिंगल के मध्य एक लाख करोड़ के सट्टा का नतीज़ा अब आने ही वाला है। किसका न्यायार्या किसका वारां, कौन दिवालीया, इस पर बारह को मता देने के बाद शाम छह बजे से नए सिरे से सर्वेक्षण चलेगा 16 मई तक।
अपना पांच साल का ब्रह्मास्त्र माताधिकार का इस्तेमाल कर चुके देश की नागरिकता तक हारकर सो जाने वाली है अगले चुनाव तक। अच्छे दिनों के ख्वाब को जीते सीते हुए। रोज़गार के दफ़्तर खत्म होंगे। पहले ही नवउदारवादी विकास में अप्रासंगिक हो चुके आरक्षण का भी पटाख़ा तय है। सामजिक समरसता और डाइवर्सिटी के तहत अवसरोें और संसाधनों के संगठित वर्णव्यवस्था बंदवारे के साथ।
भूमि सुधार के बजाय जमीन डकैती का सिलसिला शुरू होने ही वाला है।
चुनावी सोशल संपर्क साधने सुनामी तैयार करने वाली युवा सेना के होश भी बिकाने लगने हैं और स्नातक की डिग्री हासिल करने के लिए भी लाखों की पूंजी लगने वाली है।
व्यवसाईक प्रशासनिक हासीली करने की गल्ली-गल्ली दुकानों से संगठित कैरियर काउंसिलिंग केन्द्रोें पर लंबी कतारें लगने वाली हैं।


