मीडिया विमर्श और आम आदमी का सवाल
मीडिया विमर्श और आम आदमी का सवाल
देवेन्द्र कुमार
मानव समाज के प्रारम्भिक काल से ही मीडिया किसी न किसी शक्ल में मौजूद रहा है। एक अर्थ में कहा जाय तो आदि काल से आधुनिक काल तक मानव समाज का जो विकास रहा है। वह इसी मीडिया पर की गयी सवारी का प्रतिफल है। मीडिया का विकास मानव समाज के विकास के समानान्तर चलता रहता है। देश, काल और समाज में आये संरचनागत आर्थिक बदलाव के अनुरूप मीडिया के रूप- स्वरूप में भी हमेशा बदलाव होता रहता है। पर यदि आदि काल से आधुनिक काल तक मीडिया की विकास यात्रा का अध्ययन किया जाय तब एक बात स्पष्ट हो जाती है कि मीडिया के मूल चरित्र में कभी कोई बदलाव नहीं आया। मीडिया हमेशा-हमेशा सामाजिक अभिजनों का टूल्स बना रहा। इसका इस्तेमाल सामाजिक अभिजनो के आधिपत्य को कायम रखने और उसकी किलेबन्दी को मजबूत करने कि लिये किया जाता रहा है।
रामायण, महाभारत, गीता, उपनिषद् और अन्य सभी धर्मग्रन्थ तात्कालिक समाज का मीडिया ही है और इनके लेखन पर सामाजिक अभिजनों की सोच हावी रही है। इनके उद्देश्यों से सामाजिक अभिजनों का हित, सोच और स्वार्थ मुखरित होता है। यह सामाजिक अभिजनों के दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करती है। इसलिए इन ग्रन्थों में चित्रित खलनायकों का वास्तविक चरित्र का अध्ययन करते समय यह बात हमेशा हमारे दिमाग में रहनी चाहिए कि जिस मीडिया के द्वारा इन कथित खलनायकों के सम्बंध में सूचना दी जा रही है। वह एकहरी है, एक पक्षीय है अपने जल, जंगल, जमीन, और जमीन की लड़ाई लड़ते नायकों को बहुत ही सुनियोजित तरीके से खलनायक की छवि प्रदान कर दी गयी है और यह काम आज भी जारी है। आज भी दलित- आदिवासी एवम् अन्य वंचित समूहों के नायकों की छवि दुश्प्रचारित की जा रही है, उन्हें खलनायक के बतौर प्रस्तुत किया जा रहा है।
मीडिया की ताकत आज भी सामाजिक अभिजनों के हाथ में है और मीडिया की इसी ताकत के कारण सामाजिक अभिजनों की यह सुनियोजित- सुविचारित कोशिश रहती है कि दलित आदिवासी समूह के युवक- युवतियों की भागीदारी मीडिया के क्षेत्र में नहीं हो सके, मीडिया में उसके भागीदारी को हतोत्साहित किया जाये। कम से कम प्रिंट मीडिया की स्थिति यह है कि शायद ही किसी अखबार ने किसी दलित- आदिवासी युवक- युवती को अपने यहाँ स्टाफर के बतौर रखा हो जबकि उनकी रचनाएँ हर अखबार से प्रकाशित होती हैं। उसकी गुणवता पर कोई ऊंगली नही उठा सकता, एक पत्रकार के लिये आवश्यक नैसर्गिक प्रतिभा की उनमें कोई कमी नही है, उधमशीलता एवम् जोखिम लेने की प्रवृति भी इनमें प्रचुरता में विद्यमान है, अगर पत्रकारिता को एक मिशन माना जाये तब भी इसे एक मिशन के बतौर अपनाने वाले दलित-आदिवासी पत्रकारों की कमी नहीं है, योग्यता के किसी भी मापदंड के ख्याल से ये कमतर नहीं है। फिर भी इनकी उपेक्षा की जाती है और यह सिर्फ उपेक्षा का मामला नहीं है यह तो एक साजिश का परिणाम है।
दलित-आदिवासी पत्रकारों की अखबार के दफ्तरों से गैर मौजूदगी महज कोई इतेफाक नहीं है, एक दीर्घकालीन राजनीति व रणनीति का हिस्सा है और सभी तरह के अखबार शामिल हैं। चाहे उनकी विचारधारा, ऊपरी व घोषित पक्षधरता कुछ भी हो। अपने को समाजवादी विचारधारा से प्रभावित मानने वाले अखबार हो या दक्षिणपंथ विचारधारा के झंडावरदार। समाजवाद और दक्षिणपंथ दोनों ही सामाजिक अभिजनों के ही दो चेहरे हैं। एक समाजवादी विचारधारा के नाम पर अपनी खपत बढ़ाना चाहता है तो दूसरा दक्षिणपंथी विचारधारा के नाम पर अपनी मार्केटिंग चाहता है। इनका समाजवाद की दक्षिणपंथी विचारधारा से कम संकीर्ण नहीं है और दोनों विचारधाराओं की मार्केटिंग एक ही सामाजिक समूहों के द्वारा किया जाता है। हर तरफ उन्हीं का वर्चस्व है और इनकी एक समान रणनीति है।
दलित-पिछड़ा व आदिवासी समुदाय को पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रवेश कर कठोर अंकुश लगाना और इसका एक तरीका है अखबारों से इन्हें दूर रखना, इन्हे नियमित नहीं करना, नहीं तो क्या कारण है कि सवर्ण जातियों के सामान्य युवक-युवतियों को भी अखबारों में सहजता से रख लिया जाता है पर ज्योंही एक दलित-आदिवासी इसकी कोशिश करता है, उसकी योग्यता पर प्रश्न चिह्न खड़ा कर उसे अनाप-शनाप सवालों में उलझाया जाता है, उसकी मेरिट को एक साजिश के तहत डीवैल्युएट कर उसमें हीनता की ग्रंथि पैदा करने की कोशिश की जाती है। ...और यह सब कुछ किया जाता है, स्वतंत्र प्रतियोगिता के नाम पर। दलित-आदिवासी युवकों को बौद्धिक-आतंक कायम कर दबाने की कोशिश की जाती है, द्रोणाचार्य के समय से चली आ रही दलित-आदिवासी छात्रों को अपंग बनाने की प्रथा आज भी जारी है। हाँ, तरीके बदले हैं, रणनीतियाँ बदली हैं, पर दलित-आदिवासी छात्रों को नाकामयाब बनाने का कार्य योजना विराम नहीं लगा है।
कारण स्पष्ट है मीडिया भी इस समाज का एक हिस्सा है। जैसी समाज की संरचना होगी वैसी ही मीडिया की संरचना। चूँकि समाज में दलित-आदिवासी आज हाशिए पर है तो मीडिया में इनका हाशिए पर होना अस्वाभाविक नहीं है। मीडिया की ताकत उन्हीं सामाजिक अभिजनों के पास है, जिसने दलित-आदिवासी व पिछड़ों को हाशिये पर ढकेला है। रही बात कभी-कभार दलितों के सम्बंध में लिखने की तो उसका कारण बाजार का दबाव है क्योंकि दलित-आदिवासी समुदाय में एक बड़ा हिस्सा आज पढ़-लिख रहा है, उनकी क्रय क्षमता बढ़ी है, अब उपभोक्ता वस्तुओं का वहाँ उपभोग भी होने लगा है, दलित-आदिवासी समुदाय में अखबारों की बिक्री दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और इसलिए दलित-आदिवासी के सम्बंध में कभी-कभार कुछ फीचर-आलेख व रिपोर्ट लिखवा कर बाजार की इस सम्भावना को टटोला जाता है पर इसके साथ ही दलित-आदिवासी समुदाय का रीयल इश्यू सामने नहीं आ पाये इसकी रणनीतियाँ भी बनायी जाती हैं। यही कारण है कि दलित-आदिवासी समुदाय के जो युवक-युवतियाँ आज स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता कर रहे हैं जिनके रिपोर्ट-आलेख मुख्यधारा के पत्रों में छपते रहते हैं उनसे भी मानवीय स्टोरी लिखने की फरमाईश की जाती है, उसे राजनीतिक सामाजिक आलेखों के लेखन से हतोत्साहित किया जाता है। क्योंकि बढ़िया से बढ़िया ह्यूमन स्टोरी भी शासकीय नीति पर बदलाव के लिये दबाव नहीं बना सकता।
इस प्रकार आदिवसी-दलित समुदाय का जो युवक-युवकियाँ स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता कर रहे हैं उनकी भी स्वतंत्रता सीमित है, वहाँ अपने बुनियादी इश्यू को नहीं उठा सकता, क्योंकि वह जानता है वह प्रकाशित नहीं होगा, उसे वह लिखना है जो अखबार चाहता है, उस तरह की रिर्पोटिंग करनी है जिस तरह की रिपोर्ट की जरूरत अखबार को है। ...और अखबार को जरूरत वैसी रिपोर्टिग की है जिससे सामाजिक अभिजनों की असुरक्षा खत्म हो, उसकी किले-बन्दी मजबूत हो, अखबार को जरूरत उस तरह की रिपोर्ट की भी है जिससे दलित-आदिवासी एवं अन्य वंचित समूहों के रीयल-इश्यू को डायवर्ट किया जा सके और यदि यही काम एक दलित-आदिवासी रिपोर्टर करे तो इस रिपोर्ट की विश्वसनीयता बढ़ जाती है। पर दलित-आदिवसी की समस्याओं पर कभी-कभार कुछ हल्के-फुल्के लिखवाने के लिये जिसका प्रयोग फिलर के रूप में किया जा सके। स्थाई पत्रकार की आवश्यकता नहीं होती, उसे स्टाफ के बतौर रखने की जरूरत नहीं होती। इसलिए दलित-आदिवसी पत्रकारों को नियमित करने की जरूरत ही महसूस नहीं होती और इसके खतरे भी हैं, क्योंकि ज्योंही दलित-आदिवसी पत्रकार को रखा जायेगा वह मीडिया की आंतरिक रणनीति को समझने लगेंगे। धीरे-धीरे वह दलित-आदिवासियों की मूल समस्याओं को सामने लाने की कोशिश करेगा। विस्थापन को अवैध बतायेगा जल-जंगल-जमीन पर आदिवासी समाज की मालिकाना स्थिति को सामने लाने की कोशिश करेगा जनता के हक स्थापित करने की दिशा में चल रहे विभिन्न जनान्दोलनों को लीड खबर बनायेगा, आदिवासी क्षेत्रों में खनिज संपदा पर आदिवासियों का हक बतलायेगा, आदिवासी समाज को जबरन मुख्य धारा में शामिल करवाने के बजाय वह आदिवासी समुदाय की सामुदायिक जीवन पद्धति व आत्म-निर्भरता को प्रोत्साहित करेगा। आदिवासी समुदाय की जीवन पद्धति, रीति-रिवाज, परम्परा, सभ्यता एवम् संस्कृति पर विजातीय संस्कृति के दबाव को सामने लायेगा और आदिवासी समाज में मौजूद प्रतिरोध की संस्कृति को सही परिप्रेक्ष्य में स्थान दिलायेगा और तब मीडिया भी उसके लिये प्रतिरोध करने का एक कारगार हथियार बन जायेगा और यदि यह हुआ तो सामाजिक अभिजनों का जो आधिपत्य व आतंक है उसमें दरार पड़ना प्रारम्भ हो जायेगा, इनका बौद्धिक प्रपंच बेनकाब हो जायेगा।
आज आदिवासी-दलित सामाजिक अभिजनों की अन्तिम ताकत है जिसपर दलित-आदिवासी राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समुचित ध्यान नहीं दिया, उसकी ताकत को नहीं समझा, उसका तोड़ विकसित करने की कोशिश नहीं की और इसी कारण उन्हें आज तक पूरी कामयाबी नहीं मिल सकी पर अब दलित-आदिवासी युवक-युवतियों ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने प्रवेश की मंशा जाहिर कर इस कमी को पूरा करने की कोशिश नहीं की है। वह एक फुलटाइम के रूप में पत्रकारिता को अपनाने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं।
अखबारों में नौकरियों की खोज कर रहे हैं पर मुख्य धारा के मीडिया पर काबिज सामाजिक अभिजन इस कोशिश को नाकयाब बनाने के लिये हर तिकड़म का सहारा ले रहे हैं, क्योंकि मीडिया की ताकत को दलित-आदिवासी एवम् अन्य वंचित समूहों ने भले ही नहीं पहचाना हो, सामाजिक अभिजन मीडिया की इस ताकत से परिचित है और मीडिया की सभी ताकत के बूते उनका पूरा का पूरा साम्राज्य खड़ा है। भला कौन बेवकूफ अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारेगा पर इसका अभिप्राय यह भी नहीं है कि दलित-आदिवासी पत्रकारिता पर अब पूर्णविराम लग जायेगा। हाँ ! उन्हें मीडिया के नये रूप-स्वरूप की खोज करनी पड़ेगी। इस मुख्यधारा के मीडिया के समानान्तर एक नयी और दुरूस्त मीडिया की संरचना कायम करनी होगी। आदि काल से आधुनिक काल तक दलित-आदिवासी समुदाय ने हमेशा मुख्य धारा मीडिया के समानान्तर एक जन-मीडिया को बनाये रखा है। हमें इस जन-मीडिया की ताकत को पहचानना होगा और इसे और भी परिष्कृत कर मुख्य धारा के मीडिया को चुनौती देनी होगी पर इसके साथ ही मुख्य धारा के मीडिया में स्थान बनाने के लिये सामूहिक पहलकदमी को भी तेज करना होगा। हर मौके एवं अवसर का उपयोग करना होगा। यह लड़ाई इतनी आसान नहीं है और इसमें सफलता एक-दो दिनों में नहीं मिल सकती हमें एक लम्बी लड़ाई के लिये तैयार रहना होगा ।


