मुजफ्फरनगर सांप्रदायिक हिंसा पर याचिकाकर्ता को जान-माल का खतरा
मुजफ्फरनगर सांप्रदायिक हिंसा पर याचिकाकर्ता को जान-माल का खतरा
मुजफ्फरनगर सांप्रदायिक हिंसा पर सर्वोच्च न्यायालय में रिट दायर करने वाले सईद हसन ने सरकार से उनकी संपत्ति की रक्षा करने की मांग की है।
प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, को लिखे पत्र में सऊद हसन ने कहा है कि उन्होंने स्थानीय पुलिस (इंसेपैक्टर फुगाना) के एसएमएस के जरिये पहले ही सूचना दे दी है कि उनका चौधरान पट्टी लिसाढ़ में आरा मसीन के पीछे स्थित गोदाम बलवाईयों के निशाने पर है और आज रात वहाँ असामाजिक तत्व लूटपाट और आगजनी कर सकते हैं।
कांधला शरणार्थी कैम्प शामली में रह रहे सऊद हसन ने सरकार को याद दिलाया है कि मुजफ्फरनगर सांप्रदायिक हिंसा पर उनकी जनहित याचिका 170/ 2013 माननीय सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने सरकार और संबंधित अदिकारियों से अपनी संपत्ति की रक्षा की गुहार लगाई है।


