मेट्रो स्टेशन कर रहे हैं वेलेंटाइन डे का विरोध
आसाराम बापू की मौजां ही मौजां ?
नई दिल्ली। केंद्र में मोदी जी की सरकार है। आसाराम बापू की मौजां ही मौजां है? जी हां, मोदी जी की सरकार में दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर बाकायदा वेलेंटाइन डे का विरोध करते हुए मातृ-पित्र पूजन दिवस मनाने का प्रचार किया जा रहा है।
तथाकथित आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू एक नाबालिग लड़की की शिकायत पर यौन हमले मामले में जेल में हैं। अब दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर आसाराम बापू के बड़े-बड़े होर्डिंग्स वेलेंटाइन डे का विरोध करते हुए मातृ-पित्र पूजन दिवस मनाने का विज्ञापन कर रहे हैं। जाहिर है, मेट्रो ने ये विज्ञापन स्पेस आसाराम बापू का प्रचार करने वालों को बेचे ही होंगे और यदि मेट्रो ने ये स्पेस नहीं बेचा है तो आसाराम बापू का प्रचार मेट्रो स्टेशनों पर कैसे हो रहा है। मेट्रो प्रशासन को इस पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।
अब सवाल उठ रहा है कि क्या मेट्रो स्टेशन पर विज्ञापन स्पेस खरीदकर कुछ भी प्रचार किया जा सकता है? क्या कल को कोई राष्ट्रविरोधी ताकतें मेट्रो स्टेशन पर विज्ञापन स्पेस खरीद कर कुछ भी विज्ञापन कर सकती हैं?
सामाजिक कार्यकर्ता शबनम हाशमी ने ट्वीट करके दिल्ली मेट्रो से पूछा है - "is this space sold officially for advert by Delhi Metro?"

@MetroDelhi is this space sold officially for advert by Delhi Metro? @scroll_in @thewire_in @mediaamalendu pic.twitter.com/D6as1Ymi0I
— Shabnam hashmi (@ShabnamHashmi) February 8, 2016

@MetroDelhi is this an official advert to which Delhi metro has sold space? @scroll_in @thewire_in @mediaamalendu pic.twitter.com/rvzM80AQ63

— Shabnam hashmi (@ShabnamHashmi) February 8, 2016