मेनका गांधी ने प्रख्यात गायिका मुबारक बेगम की मदद के लिए हाथ बढ़ाया
मेनका गांधी ने प्रख्यात गायिका मुबारक बेगम की मदद के लिए हाथ बढ़ाया
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री श्रीमती मेनका गांधी ने प्रख्यात गायिका मुबारक बेगम की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने कई केंद्रीय मंत्रियों व बॉलीवुड हस्तियों का ध्यान भी इस ओर खींचा है।
बता दें ईटीवी की एक्जीक्यूटिव एडिटर डॉ.मीना शर्मा सोमवार से शुक्रवार तक रोज़ रात 9 बजे ईटीवी के सभी हिन्दी चैनलों पर "देश की बात : डॉ. मीना शर्मा के साथ" कार्यक्रम प्रस्तुत करती हैं।
डॉ. मीना शर्मा का यह कार्यक्रम न्यूज़ चैनलों की भेड़चाल से हटकर गंभीर प्रस्तुति होता है।
बीती 16 जून को डॉ. मीना शर्मा ने देश की बात में देश को सैंकड़ों सुपरहिट गाने देने वाली, ज़िदगी और मौत के बीच झूल रही मुबारक बेग़म की बीमारी का मुद्दा उठाते हुए बताया कि आज कोई उनकी मदद करने के लिए तैयार नहीं है।
डॉ. मीना शर्मा ने उम्मीद की थी कि उनकी इस पहल के ज़रिये लोगों तक उनकी आवाज़ जल्द पहुंचे।
इस कार्यक्रम को देखने के बाद मेनका गांधी ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी यूट्यूब रिकॉर्डिंग शेयर करते हुए संस्कृति मंत्रालय व सूचना और प्रसारण मंत्रालय से मदद की सार्वजनिक अपील की और अपनी इस पोस्ट में . Rajyavardhan Rathore, Amitabh Bachchan, Anupam Kher, Aamir Khan, Iamsrk, Priyanka Chopra, Deepika Padukone, Farhan Akhtar LIVE, को भी टैग किया।
अब देखना यह है कि सरकार व बॉलीबु़ड पर मेनका की अपील का क्या असर होता है?


