मेलबर्न: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के निर्णायक मुकाबले में (India Vs Australia) विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया इतिहास रचने के इरादे से मैदान में उतरी है। दोनों देशों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट मैदान (MCG) पर खेला जा रहा है। दोनों टीमें इस समय सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. ऐसे में जो भी टीम मेलबर्न (Melbourne ODI) में जीतेगी करेगी, सीरीज पर उसका कब्‍जा हो जाएगा.

आज भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में आस्ट्रेलिया के साथ जारी तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

  • टॉस जीतकर पहले बॉलिंग कर रही टीम इंडिया
  • चहल, विजय शंकर और जाधव केदार टीम में शामिल
  • दोनों टीमें इस समय 1-1 की बराबरी पर हैं

तीन मैचों की वनडे सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है और इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा करेगी।

भारत ने इस मैच में तीन बदलाव किए हैं। मोहम्मद सिराज के स्थान पर विजय शंकर को पदार्पण का मौका दिया है जबकि अंबाती रायडू के स्थान पर केदार जाधव टीम में आए हैं। कुलदीप यादव की जगह लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में शमिल किया गया है।

आस्ट्रेलिया भी दो बदलाव के साथ उतर रही है। जेसन बेहेरेनडोर्फ के स्थान पर बिलि स्टानलेक और नाथन लॉयन के स्थान पर एडम जाम्पा को टीम में चुना गया है।

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल।

आस्ट्रेसिलया : एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लैन मैक्सवेल, झाए रिचर्डसन, बिलि स्टानलेक, पीटर सिडल, एडम जाम्पा।


क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

India Vs Australia Melbourne One Day, Ind vs Aus 3rd ODI LIVE, ODI LIVE,