मैदान पर स्विमसूट में घुस आई मॉडल, रोकना पड़ा मैच
मैदान पर स्विमसूट में घुस आई मॉडल, रोकना पड़ा मैच
03 जून। दो इंग्लिश क्लब लिवरपूल और टॉटेनहम हॉस्टपर के बीच मेड्रिड में हुए यूरोपीय चैम्पियंस लीग के फाइनल (Champions League Final) को बीच में तब रोकना पड़ा जब स्विमसूट पहने एक महिला मॉडल मैदान पर पहुंच गई।
किंग्से वोलांस्की (Kinsey Sue Wolanski) नामक अमेरिकी मॉडल व अभिनेत्री ने अपने प्रेमी विटाली दोरोवेतस्की की पॉर्न साइट (Porn site of Vitaly Zdorovetskly) को प्रोमोट करने के लिए यह कदम उठाया। साइट का नाम उनके स्विमसूट के पीछे लिखा हुआ था।
स्पेन के मेड्रिड में वांडा मेट्रोपोलिटानो स्टेडियम (Wanda Metropolitano Stadium in Madrid) में हुए मुकाबले के पहले हाफ में यह घटना हुई।
वोलांस्की ने मैदान पर जाने के अपने वीडियो को खुद ही इंस्टाग्राम सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट भी किया जिसके बाद उनके से फॉलोअर लगातार बढ़ रहे हैं।
इस घटना के बाद से उनके फॉलोअर एक रात में ही 230,000 से बढ़कर 10 लाख पार कर चुके हैं।
वोलांस्की का प्रेमी दोरोवेतस्की का यूट्यूब चैनल भी है जिसके करीब एक करोड़ सब्सक्राइबर हैं। उनके पास करीब 72 लाख पाउंड की सम्पत्ति है।
दिलचस्प यह है कि यकायक फॉलोअर्स बढ़ते ही वोलांस्की का इंस्टाग्राम एकाउंट हैक हो गया, जिसकी सूचना उन्होंने ट्विटर पर दी।
- अल्लाह बख़्श: एक भूला हुआ धर्मनिरपेक्ष शहीद
- युद्ध बनाम आतंकवाद: कैसे हथियारों का कारोबार तय करता है वैश्विक राजनीति का रुख?
- 'बंदरों की लड़ाई' और मदारी की हँसी: भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर न्यायमूर्ति काटजू की चेतावनी
- विक्रम मिस्री भी कम 'गुनाहगार' नहीं ! मतलब कि देश महान हो गया
- सूरजगढ़ खनन और आदिवासी विस्थापन: विकास की आड़ में आदिवासी अधिकारों का दमन


