मोदी चौक दरभंगा हत्या मामला : कीर्ति आजाद ने अमित शाह पर बोला हमला, भाजपा को दी यह नसीहत
मोदी चौक दरभंगा हत्या मामला : कीर्ति आजाद ने अमित शाह पर बोला हमला, भाजपा को दी यह नसीहत
नई दिल्ली, 17 मार्च। बिहार के दरभंगा में भूमि विवाद की वजह से भाजपा नेता के पिता की हत्या को लेकर सांसद और भाजपा से निलंबित नेता कीर्ति आजाद ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। दरभंगा मामले के ध्रुवीकरण को लेकर भाजपा को कीर्ति आजाद ने नसीहत देते हुए कहा है कि मां सीता की धरती पर ऐसे काम न करें।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कीर्ति आजाद ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर भी करार हमला बोला।
दरभंगा से भाजपा के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने भाजपा को नसीहत दी। उन्होंने भाजपा को कहा है कि वह मां सीता की धरती और दरभंगा की राजधानी मिथिला का ध्रुवीकरण न करें। भूमि विवाद सांप्रदायिक नहीं है। अमित शाह जी आपने मुझे भ्रष्टाचार उजागर करने की वजह से निलंबित किया। हम मिथिलांचलवासी शांति प्रिय लोग हैं। नरेंद्र मोदी भाई कृपया मदद करें। आपसे प्रार्थना है कि इन विभाजनकारी ताकतों को रोकें।
. @BJP4India please don't polarise #Darbhanga capital of #Mithila land of #MaaSita. Land dispute is not communal @AmitShah ji you suspended me for exposing corruption. We #Mithilanchalis are peace loving people. @narendramodi bhai please help. Stop divisive forces humble prayer
— Kirti Azad (@KirtiAzadMP) March 16, 2018
बतादें पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि शुक्रवार को दरभंगा में भाजपा नेता तेजनारायण यादव के पिता रामचंद्र यादव की कुछ लोगों ने तलवार से हत्या कर दी थी। हालांकि, खबर ये चली कि मोदी चौक नाम रखने की वजह से हमलावरों ने इस कृत्य को अंजाम दिया, मगर अब इस खबर की सच्चाई सामने आई है कि ये मामला जमीन विवाद का है और इसी वजह से यह हत्या हुई है।
इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी ट्वीट कर इस बात से इनकार किया कि मोदी चौक नाम रखने की वजह से ही भाजपा नेता के पिता की हत्या हुई। उन्होंने भी कहा कि यह घटना जमीन विवाद की वजह से हुई।
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9090898270319268″
data-ad-slot="8763864077″>
Totally false that murder in Darbhanga cose of naming Modi https://t.co/Vzjoj6xJaW of land dispute.Board was put long back,Murder has nothing to do with Board.
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) March 16, 2018


