मोदी जी, पहले आरएसएस को तो कंट्रोल करो।
मोदी जी, पहले आरएसएस को तो कंट्रोल करो।
नई दिल्ली। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की पॉलिट ब्यूरो सदस्य वृंदा कारत ने कहा है कि मोदी जी पहले आरएसएस को कंट्रोल करें।
सुश्री कारत ने कहा कि प्रधानमंत्री लाल किले से दस वर्षों तक कोई सांप्रदायिकता नहीं का ऐलान कर रहे हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें सबसे पहले आरएसएस की लगाम कसनी चाहिए।
PM from Red Fort said no communalism for atleast 10 years,he should first control his RSS chief-Brinda Karat pic.twitter.com/K2KCIcgT1Y
— ANI (@ANI_news) August 18, 2014
Next Story


