लखनऊ 20 जुलाई। वामपंथी दलों के राष्ट्रव्यापी आवाहन पर आज राजधानी लखनऊ में व्यापमं घोटाले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराने, केन्द्र व प्रदेश सरकार के भ्रष्ट मंत्रियों, नौकरशाहों को बर्खास्त करके दण्डित किये जाने और उत्तर प्रदेश में अपराधी पुलिस राज के खिलाफ विरोध मार्च निकालकर सभा की गई।
माकपा (माले) के जिला प्रभारी का0 रमेश सिंह सेंगर, माकपा के जिला सचिव का0 प्रदीप शर्मा, माकपा के जिला मंत्री का0 मो0 खालिक, माकपा के राज्य सचिव मण्डल सदस्य का0 एस0 पी0 कश्यप, सीआईटीयू के प्रान्तीय महामंत्री का0 प्रेमनाथ राय, डीवाईएफआई के प्रदेश महासचिव का0 राधेश्याम और फारवर्ड ब्लाक के नेता आर0 के0 सिंह के नेतृव्व में लाल झंडों और नारे लिखी हुई तख्तियों, बैनरों से सजा हुआ जुलूस परिवर्तन चौक से शुरू होकर हजरतगंज होते हुए जी0पी0ओ0 (गांधी प्रतिमा) पर पहुंचा। गांधी प्रतिमा पर जुलूस सभा में बदल गया।
सभा को सम्बोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार के ऊपर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोप भाजपा के मुख्यमंत्रियों के द्वारा खूनी व्यपमं घोटाला और आई0पी0एल0 का ललित मोदी घोटाला में संलिप्तता के आरोपों ने भाजपा और मोदी सरकार के अच्छे दिनों और भ्रष्टाचार मुक्त भारत के पाखण्ड की कलई खोल दी है। उन्होनें कहा कि बड़ बोले प्रधानमंत्री देश की जनता समेत दुनिया भर में घूम-घूम कर प्रवचन कर रहे हैं लेकिन अपने भ्रष्ट मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और खूनी घोटालेबाजों को बर्खास्त करने को तैयार नही हैं। आज पूरे देश के मजदूर-किसान और लोकतंत्र पसंद जनता मोदी की गद्दारी के खिलाफ सड़कों पर उतर रही है।
वामपंथी नेताओं ने कहा कि भाजपा और संघ की नैतिकता, कालनेमि देश भक्ति और कारपोरेट परस्ती की पोल खुल गई है। नेताओं ने मांग की कि व्यापमं घोटाले की सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में जांच कराई जाए और भ्रष्ट मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों को तुरन्त बर्खास्त किया जाए।
नेताओं ने प्रदेश की अखिलेश सरकार को अपराधियों-गुण्डों की सरकार होने का आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधी बेखौफ हैं और पुलिस एक सशक्त गुण्डा गिरोह की तरह काम कर रही है। उन्होनें अखिलेश सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उसने अपराधों पर रोक नही लगाई तो परिणाम भुगतने होंगे।
सभा को जसम के प्रदेश अध्यक्ष का कौशल किशोर, एपवा की का0 ताहिरा हसन, निर्माण मजदूर यूनियन के मंत्री का0 सुरेन्द प्रसाद, का0 सुधांशु बाजपेई, का0 राजीव, एडवा की प्रदेश महासचिव का0 मधु गर्ग, का0 प्रवीण सिंह, छात्रनेता का0अनुपम यादव, का0 आर0 एस0 बाजपेई, का0 छोटेलाल, महिला मोर्चे की प्रदेश महामंत्री का0 आषा मिश्रा, इप्टा के का0 राकेश, नौजवान नेता का0 मो0 अकरम आदि ने सम्बोधित किया।