मोदी द्वारा चुनावी अभियानों में लिए गए अधिकांश संकल्प हवाबाजी से ज्यादा कुछ नहीं - सोनिया
मोदी द्वारा चुनावी अभियानों में लिए गए अधिकांश संकल्प हवाबाजी से ज्यादा कुछ नहीं - सोनिया
अभी एक साल और कांग्रेस अध्यक्ष बनी रहेंगी सोनिया
नई दिल्ली, 8 सितम्बर। मंगलवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया जाए। सोनिया का इसी साल के अंत में कार्यकाल खत्म हो रहा था। वर्किंग कमेटी की बैठक में हालांकि अभी राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान देने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनिया ने साफ कर दिया है कि राहुल को सीडब्ल्यूसी से जुड़े अहम फैसले लेने का अधिकार है।
इस दौरान कांग्रेस ने पार्टी में पचास फीसदी पद एससी, एसटी, ओबीसी और महिलाओं के लिए आरक्षित रखने का भी फैसला लिया। इस दौरान तीन अन्य प्रस्ताव भी पास किए गए।
कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार अपने वादे पूरे करने में पूरी तरह विफल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी के चुनावी वादे 'हवाबाजी' के अलावा कुछ नहीं थे। सोनिया ने कहा, "मोदी सरकार अपने कामों से अपने वादे पूरे करने में असफल रही है।"
कांग्रेस अध्यक्ष ने भू-विधेयक पर मोदी सरकार के यू-टर्न लेने पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "अर्थव्यवस्था धरातल की ओर जा रही है, जबकि कीमतों का बढ़ना जारी है।"
सोनिया ने कहा, "भू-विधेयक पर यू-टर्न लेना इस बात का सबूत है कि नरेंद्र मोदी की सरकार जमीनी हकीकत से अंजान है। यह बिल्कुल साफ हो गया है कि प्रधानमंत्री द्वारा अपने चुनावी अभियानों द्वारा लिए गए अधिकांश संकल्प हवाबाजी से ज्यादा कुछ नहीं है।"
सोनिया ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के भू-विधेयक को 'सख्त' बता केंद्र सरकार पर संसद की इच्छा की अनदेखी करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, "मोदी सरकार पहले एक कठोर भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लेकर आई। सरकार ने संसद की इच्छा की उपेक्षा की और हमारे किसानों से जमीन छीनने की जल्दबाजी दिखाई।"
सोनिया ने भू-विधेयक का पुरजोर विरोध करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और किसानों को धन्यवाद दिया।
Painfully clear that most of pledges made by PM during election campaign were nothing more than 'hawa baazi': Sonia Gandhi
— ANI (@ANI_news) September 8, 2015
The U-turn on Land Ordinance is evidence that Government is out of touch with ground realities: Sonia Gandhi at CWC meeting
— ANI (@ANI_news) September 8, 2015
Congress Working Committee meeting underway at AICC HQ in Delhi. pic.twitter.com/Tf7RnD4Vxq
— ANI (@ANI_news) September 8, 2015


