मोदी ने मानी हार, इंडिया की पहली जीत
आपकी नज़र | Videos | हस्तक्षेप ममता बनर्जी ने कहा कि पिछले दो महीनों में इंडिया गठबंधन की दो बैठकों ने भाजपा और एनडीए शासित केंद्र सरकार के बीच घबराहट पैदा कर दी है, जिसका नतीजा रसोई गैस की कीमत में कटौती की घोषणा है।
Modi accepts defeat, India's first victory
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी एलपीजी उपभोक्ताओं यानी 33 करोड़ गैस कनेक्शन वालों के लिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत 200 रुपये प्रति सिलेंडर कम करने का निर्णय लिया है।
केंद्र सरकार के सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि यह 'दबाव' है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) गठबंधन के डर ने केंद्र सरकार को रसोई गैस की कीमत में कटौती की घोषणा करने के लिए प्रेरित किया है। ममता बनर्जी ने कहा कि पिछले दो महीनों में इंडिया गठबंधन की दो बैठकों ने भाजपा और एनडीए शासित केंद्र सरकार के बीच घबराहट पैदा कर दी है, जिसका नतीजा रसोई गैस की कीमत में कटौती की घोषणा है।
अपने एक्स अकाउंट पर ममता बनर्जी ने लिखा, "इंडिया गठबंधन ने पिछले दो महीनों में अब तक केवल दो बैठकें आयोजित की हैं और आज, हम देखते हैं कि एलपीजी की कीमतें 200 रुपये कम हो गई हैं। ये है #इंडिया का दम।"
इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "प्रति सिलेंडर रसोई गैस की कीमत में कटौती 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार के लॉलीपॉप के अलावा कुछ नहीं है। सरकार इस लॉलीपॉप से आम लोगों का गुस्सा नहीं जीत पाएगी।"
बता दें कि इंडिया गठबंधन की अगली बैठक कल 31 अगस्त और परसों 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली है। ममता बनर्जी एक दिन पहले 30 अगस्त को मुंबई पहुंचने वाली हैं। ममता 31 अगस्त की शाम को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित डिनर में भी शामिल होने का कार्यक्रम है।
उधर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की 'तानाशाह' सरकार के सामने बिना किसी डर के तनकर खड़ा होने वाले सांसद राहुल गांधी का पार्टी यहां भव्य अभिनंदन करेगी।
दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की एकजुटता से भाजपा घबराई हुई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कल घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक विधानसभा का चुनाव नहीं है। यह 2024 लोकसभा चुनाव के लिए एक संदेश है। सभी पार्टियों ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को पूरा समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों का यह फैसला देश की राजनीति में बड़ा बदलाव लाएगा। इंडिया गठबंधन एकजुट है। गठबंधन की एकजुटता से भाजपा घबराई हुई है। भाजपा का प्रत्याशी पलायनवादी है। उसने अपने स्वार्थ और लाभ के लिए पलायन किया है। उसने घोसी के मतदाताओं को धोखा दिया। लोकतंत्र में जनता का विश्वास तोड़ा है। इस बार जनता उसे सबक सिखाने का काम करेगी।
इसी का विश्लेषण करने के लिए कल डीबी लाइव पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा में भाग लिया वरिष्ठ पत्रकार शकील अख्तर, वरिष्ठ पत्रकार अजय शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत टंडन, वरिष्ठ पत्रकार अमलेन्दु उपाध्याय व राजनीतिक विश्लेषक प्रोफेसर अखिल स्वामी ने। परिचर्चा का संचालन किया देशबन्धु-डीबी लाइव के प्रधान संपादक राजीव रंजन श्रीवास्तव ने।


