नई दिल्ली, 11 अक्टूबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच दूसरे अनौपचारिक भारत-चीन शिखर सम्मेलन को कवर करने के लिए चेन्नई पहुंचे मीडियाकर्मियों को जबर्दस्त बेइज्जती का सामना करना पड़ा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पांच सितारा शेरेटन ग्रैंड चेन्नई रिसॉर्ट एंड स्पा में स्थापित मीडिया सेंटर में पत्रकारों को न तो एसी बस से ले जाया गया और न कार से, बल्कि उन्हें पुलिस वाहनों से मीडिया सेंटर ले जाया गया। महाबलीपुरम से लगभग 20 किलोमीटर दूर मीडिया सेंटर में मीडियाकर्मियों को पांच पुलिस वाहनों से ले जाया गया।

वहां मौजूद कई पत्रकारों के लिए पुलिस वाहन में बैठने का यह पहला अनुभव था, जिसके कारण 'पुलिस काफिले में यात्रा' जैसी मजाकिया टिप्पणियां भी की गई।

महाबलीपुरम की ओर जाने वाला ईस्ट कोस्ट रोड (ईसीआर) कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच वीरान नजर आ रहा था।

यह बंद जैसी स्थिति बन गई थी,क्योंकि मार्ग में पड़ने वाली लगभग सभी दुकानें बंद थी।

Modi-Xi Conference: Journalists taken from police vehicles to media center

Topics - modi xi summit, modi xi meeting chennai, modi xi mahabalipuram