मोदीजी, कब आप एक समर्पित अर्धांग्नी के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने जीवन में उन्हें न्यायोचित स्थान देंगे- डॉ. मीसा भारती
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सुपुत्री डॉ. मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि वे अग्नि के समक्ष किए गए अपने प्रण का मान रखें।

डॉ. मीसा भारती ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, “प्रधानमंत्री जी की पत्नी जशोदाबेन ने मोदीजी के साथ रहने की इच्छा जताई है। मोदीजी, अग्नि के समक्ष किए गए अपने प्रण का मान रखिए। समस्त राष्ट्र की महिलाएँ अपेक्षापूर्ण दृष्टि से आपकी ओर देख रही हैं कि कब आप एक समर्पित अर्धांग्नी के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने जीवन में उन्हें न्यायोचित स्थान देंगे।“

सुश्री मीसा भारती ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “ये चांटा मारना, बेचारी, सेट करना जैसी भाषा एक प्रधानमंत्री के पद के गरिमा के अनुरूप नहीं है। राजनैतिक मुद्दों को ना उठाकर व्यक्तिगत बयानबाज़ी करना, महिला विरोधी बातें बोल देना अमर्यादित व्यवहार को सार्वजनिक जीवन में बढ़ावा देता है। राजनैतिक बोलचाल में इसका प्रचलन सभ्यता का प्रतीक नहीं है।

उन्होंने आगे लिखा, “संवैधानिक पदों पर आसीन सम्माननीय जन प्रतिनिधि, विशेषकर सर्वोच्च पद पर आसीन प्रधानमंत्री जी के पद की गरिमा और उससे जुड़ी व्यवहार-बर्ताव की अपेक्षा को कम करती है। और लगातार नीचे जा रहे इस स्तर की आलोचना एक उदाहरण देकर इंगित करना कुछ गलत नहीं है। जब बड़े रास्ता भटक जाते हैं तो छोटों का यह कर्तव्य है कि वे उनका इस ओर ध्यानाकर्षण करें।“

विपक्ष और मोदियापा मचा रहे मीडिया से नाराज़गी जताते हुए मीसा भारती ने आगे लिखा, “शब्दों को तोड़ मरोड़ कर और सन्दर्भ से हटाकर बोलना मुद्दे से भटकाने का प्रयास करना हमारे विपक्ष के साथियों की पुरानी कला है। दुर्भाग्यवश मीडिया के भी कुछ साथी संदेशवाहक कम, विदूषक की भूमिका में अधिक रहते हैं।“
अरुण शौरी ने प्रधानमन्त्री को जो आइना दिखाया है,
प्रधानमंत्री जी ने उसका संज्ञान लिया ?
उन्होंने लिखा “निःसंदेह हम प्रधानमंत्री का सम्मान करते हैं पर ऐसी भाषा का समर्थन नहीं कर सकते। उम्मीद है भाजपा नेता अरुण शौरी ने प्रधानमन्त्री को जो आइना दिखाया है, प्रधानमंत्री जी ने उसका संज्ञान लिया होगा।“