मोदीजी से नहीं संभल रही अर्थव्यवस्था, धुंआधार भाषण के बीच सितंबर में 5% घटा औद्योगिक उत्पादन
मोदीजी से नहीं संभल रही अर्थव्यवस्था, धुंआधार भाषण के बीच सितंबर में 5% घटा औद्योगिक उत्पादन

मोदीजी से नहीं संभल रही अर्थव्यवस्था, धुंआधार भाषण के बीच सितंबर में पांच फीसदी घटा औद्योगिक उत्पादन
प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों का उत्पादन सितंबर में 5 फीसदी घटा
Production of India's major industrial sectors registered a decline of five per cent in September last month
नई दिल्ली, 31 अक्तूबर। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों के उत्पादन में बीते महीने सितंबर में पांच फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। आठ प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों के उत्पादन के सूचकांक के अनुसार, सितंबर में औद्योगिक उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई जबकि अगस्त में मामूली 0.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी।
सालाना आधार पर देखें तो पिछले साल सितंबर में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि की दर 4.3 फीसदी थी।
आठ प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, स्टील, सीमेंट और बिजली शामिल हैं।
आठ प्रमुख उद्योगों के सूचकांक के अनुसार, उर्वरक को छोड़कर बाकी सभी सात उद्योगों के उत्पादन में सितंबर के दौरान गिरावट दर्ज की गई।
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में शामिल मदों के भार में 40.27 फीसदी योगदान प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों का होता है।
Next Story


