मोबाइल फोन के माध्यम से दुनिया को बेहतर बनाने की मुहिम का हिस्सा बनें..... क्या आप देश में अमन लाने के लिए प्रतिदिन सिर्फ अपना 5 मिनट देना चाहेंगे ? क्या आप मूलभूत सुविधाओं से वंचित और दूर-दराज के हिस्सों में रहने वाली आबादी के जीवन में बदलाव लाना चाहेंगे ?
यदि हाँ, तो इस मुहिम में शामिल हों !
साथियों,
सीजीनेट स्वर (www.cgnetswara.org) मोबाइल फोन पर सामुदायिक रेडियो का एक प्रयोग है। इस रेडियो स्टेशन में दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले हमारे देशवासी अपने मोबाइल फोन के माध्यम से 08050068000 पर मिस्ड काल देने के बाद अपने सन्देश रिकार्ड करके अपनी समस्याएँ उठाते हैं। जब लोगों की समस्याएँ सामान्य तरीके से हल नहीं होती हैं, तब वे दूसरा रास्ता तलाशते हैं। उनमे से कुछ रास्ते गलत और हिंसक होते हैं। पर यदि हम हमारे देशवासियों की छोटी-छोटी सामूहिक समस्याओं का समाधान करने में थोडी मदद करें, तो उन्हें नक्सलवाद जैसे हिंसक रास्ते अपनाने से रोक सकते हैं। जिन इलाकों में हमारी सरकार की पहुँच भी सीमित है, वहां आजकल मोबाइल फोन पहुँच गया है। हम इस सुविधा का उपयोग एक बेहतर दुनिया बनाने में कर सकते है, वह भी अपना थोडा सा समय देकर। इसके लिए हमें करना बस इतना है, कि दूर-दराज के इलाको में रहने वाले देशवासियों द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से इस नेटवर्क पर उठायी गयी सामूहिक समस्याओं को हम उन अधिकारियों तक ले जाएं, जिनकी जिम्मेदारी इन समस्याओं को हल करने की है।
सीजीनेट स्वर के 08050068000 नम्बर पर मिस्ड काल देकर आप ऐसी सफलता की कहानियां भी सुन सकते हैं, जहां दूर-दराज के जंगली और पहाडी इलाकों से किसी साथी ने किसी सामूहिक समस्या का जिक्र किया और आप व हम जैसे कुछ शहरी और शिक्षित साथियों के फोन और ईमेल पर उन अधिकारियों पर दबाव बनाने के बाद वह समस्या हल हो गयी।
इस तरह से आप जैसे साथियों ने बंद स्कूल खुलवाए है, अस्पतालों में डाक्टर भिजवाएं है, टूटे हुए हैंडपंप ठीक करवाए है और कई देशवासियों को नक्सलवाद जैसे हिंसक रास्तों पर जाने से रोका भी है। और आप भी ऐसा कर सकते हैं।
भागीदारी कैसे करें.... पीडित व्यक्ति को मदद पहुंचाने के लिए हम उसके द्वारा बताए गए अधिकारियों के नंबर पर फोन करते हैं। आमतौर पर बडी संख्या में लोगों द्वारा फोन करने या ईमेल करने पर अधिकारी समस्या का समाधान कर देते हैं। लेकिन यदि समस्या जटिल है या अधिकारी मनमानी पर आमादा है, तो फिर हमें अन्य रास्ते अपनाने पडते हैं। जैसेकि उनसे ऊपर के अधिकारियों को ईमेल, रजिस्ट्री डाक द्वारा आवेदन देना आदि। इसके लिए आप www.cgnetswara.orgमें दिए गए अधिकारियों के फोन, ईमेल और फैक्स नंबरों का इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी प्रकार की सलाह के लिए “सक्रिय कार्यकर्ता” सूची में उल्लिखित लोगों से भी आप संपर्क कर सकते हैं।
यदि आप इस दुनिया को बेहतर बनाने और आने वाली पीढियों को सुरक्षित व शांतिपूर्ण कल प्रदान करने में अपना योगदान देना चाहते हैं, तो हमसे संपर्क करें। कृपया फोन उठाइए और अविलम्ब हमसे 09479003196 या 09479003197 पर बात कीजिए।
हमारी वेबसाईट है- www.cgnetswara.org सीजीनेट स्वर - 08050068000
आदिवासी स्वर - 07411079272
स्वास्थ्य स्वर - 08602008111
संपर्क - 09479003196 एवं 09479003197