यूपी के बलिया जिला अस्पताल में 72 घंटे में 54 मौतें, माले ने सरकार को नाकारा बताया
देश | राजनीति | यूपी समाचार | राज्यों से | समाचार भाकपा (माले) ने कहा है कि गर्मी और लू के मरीजों की सरकारी अस्पताल में इतनी बड़ी संख्या में हुई मौतें दिखाती हैं कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी होकर नकारा हो चुकी है।

यूपी के बलिया जिला अस्पताल में 72 घंटे में 54 मौतें
प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था नकारा हुई : माले
लखनऊ, 19 जून। भाकपा (माले) ने गुजरे 72 घंटों में अकेले बलिया के जिला अस्पताल में हुई 54 मौतों पर शोक और आक्रोश व्यक्त किया है।
पार्टी ने कहा है कि गर्मी और लू के मरीजों की सरकारी अस्पताल में इतनी बड़ी संख्या में हुई मौतें दिखाती हैं कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी होकर नकारा हो चुकी है।
माले के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने रविवार को जारी बयान में कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को इसकी जवाबदेही लेकर पदत्याग कर देना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री की इन बातों का कोई अर्थ नहीं रह गया है कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में दवाओं और सुविधाओं की कोई कमी नहीं है। यदि ऐसा ही होता, तो इतनी मौतें एक जिला अस्पताल में नहीं होतीं। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। लापरवाही और दवा-इलाज का अभाव पाए जाने पर दोषियों को दंड और मृतकों के परिवारों को मुआवजा मिलना चाहिए।


