योगी-मोदी का अपराधमुक्त प्रदेश : पुलिस मुख्यालय के सामने हत्या
योगी-मोदी का अपराधमुक्त प्रदेश : पुलिस मुख्यालय के सामने हत्या
Yogi-Modi's crime free state: Murder in front of police headquarters
PWD Contractor shot dead in Allahabad
उत्तर प्रदेश में कहां है कानून का राज? सूबे में क्या कर रही है पुलिस? क्या प्रदेश में बदमाशों को पुलिस का ज़रा भी खौफ नहीं? ये सवाल तो उठेंगे ही, क्योंकि जिस जंगल राज का खात्मा कर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का वादा कर योगी सरकार सत्ता पर काबिज़ हुई थी, आज उसी योगी के राज में एक दिन भी ऐसा नहीं गुज़रता जब प्रदेश में कानून को ताक पर न रखा गया हो।
अभी जेवर कांड और रामपुर छेड़छाड़ मामलों को लेकर यूपी सरकार और पुलिस सवालों के जंजाल से बाहर भी निकल नहीं पाई थी कि अब इलाहाबाद में पुलिस मुख्यालय के बाहर हुए कत्ल ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार की कार्यशैली पर उंगली उठा दी है।
दरअसल गुरुवार देर रात इलाहाबाद के सिविल लाइंस इलाके में पुलिस हेडक्वार्टर के ठीक सामने पीडब्ल्यू के ठेकेदार की दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमले के वक्त मृतक की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
बताया जा रहा है कि धीरज देर रात 11 बजे पत्नी के साथ खाना लेकर घर लौट रहे थे तभी घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें धीरज को दो गोली लगीं. जबकि उनकी पत्नी अनू को गोली कंधे पर छूकर निकल गई, जिससे वह घायल हो गईं। इसके बाद बदमाश कार का शीशा तोड़ने लगे. लेकिन आसपास लोगों को आता देख बदमाश फरार हो गए।
तुरंत धीरज औऱ उनकी को अस्पताल ले जाया गया, जहां धीरज को मृत घोषित कर दिया गया जबकि महिला गंभीर रूप से घायल है। पुलिस पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


