रूमानी जीवन में मिठास घोलने में वयस्क संदेश सफल- शोध

Adult message successful in dissolving sweetness in romantic life- Research

नई दिल्ली। एक तरफ भारत सरकार पोर्न साइट्स पर प्रतिबंध लगा रही है तो दूसरी ओर एक शोध में कहा गया है कि सेक्स मैसेजिंग रूमानी रिश्तों में यौन संतुष्टि सुनिश्चित करने में कारगर सिद्ध हो रही है।

सीएनएन में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक फिलेडेल्फिया के ड्रेक्सल विश्वविद्यालय के शोधकताओं के अनुसार, एक ऑनलाइन सर्वेक्षण में पाया गया (American Psychological Association's website.) कि 10 में से आठ व्यक्ति अपने साथियों या दोस्तों को वयस्क संदेश भेजते हैं।

अध्ययन की मुख्य शोधकर्ता एमिली स्टैस्को के अनुसार,

"यौन स्वास्थ्य पर इसके संभावित प्रभाव के कारण मौजूदा रूमानी और यौन रिश्तों में वयस्क संदेश द्वारा निभाई जाने वाली भूमिका की जांच आवश्यक थी।"

सर्वेक्षण के अनुसार, वयस्क संदेश से अधिक संतोष उन लोगों को मिला, जो किसी के साथ रिश्ते में थे। लेकिन सर्वेक्षण में शामिल जो लोग (26 प्रतिशत) किसी रिश्ते में नहीं थे, उनकी यौन संतुष्टि का स्तर काफी कम था।

इस सर्वेक्षण में अमेरिका के 18 से 82 वर्ष की आयु वर्ग के 870 लोगों ने हिस्सा किया।

इन परिणामों को हाल ही में अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन के 123वें वार्षिक अधिवेशन में प्रस्तुत किया गया।