नई दिल्ली, 18 अक्टूबर 2019. नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के राजनीतिक विचारों (Nobel Prize winner Abhijit Banerjee's political views) को लेकर ट्रोल्स द्वारा किए जा रहे हमलों के बीच वरिष्ठ पत्रकार व टीवी एंकर राजदीप सरदेसाई (Rajdeep Sardesai) ने मोदीभक्त के रूप में विख्यात हो चुके कॉरपोरेट चेहरे मोहनदास पई (Mohandas Pai) को करारा जवाब दिया है।

दरअसल अक्षयपात्र के सहसंस्थापक मोहन दास पई जिन्हें ( भाकपा-माले नेता कविता कृष्णन ने मोदी ट्रोल की संज्ञा से नवाजा है) ने ट्वीट किया कि क्या उदारवादियों का खलनायकीकरण हो रहा है? नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने इंडिया टुडे से बात की | एक्सक्लूसिव। मुद्दा यह है कि ये लोग राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं, पक्ष ले रहे हैं; उनके विचार, उनकी आलोचना का हमेशा स्वागत है, लेकिन उनकी राजनीति का नहीं।

इस पर राजदीप सरदेसाई ने उत्तर दिया - हाँ साहब, केवल आपको और मुझे एक राजनीतिक राय रखने का अधिकार है, जिसका मुझे अनुमान है .. नोबेल पुरस्कार विजेता को नहीं ..

Rajdeep Sardesai's befitting reply to Mohandas Pai