राफेल सौदे में क्या गोलमाल है, देश को सच बताए सरकार : कांग्रेस
राफेल सौदे में क्या गोलमाल है, देश को सच बताए सरकार : कांग्रेस
नई दिल्ली, 10 मार्च। फ्रांस से खरीदे जाने वाले राफेल लड़ाकू विमानों की कीमत न बताने के लिए गोपनीयता के करार की आड़ लेने को सरकार की बहानेबाजी करार देते हुए कांग्रेस ने कहा है कि देश सच्चाई जानना चाहता है इसलिए इस सौदे की असलियत सामने लाई जानी चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता टॉम वड्डकन ने यहां पत्रकारों से कहा कि इस संबंध में उनकी पार्टी लगातार सवाल कर रही है लेकिन मोदी सरकार किसी का भी जवाब नहीं दे रही है।
इस सौदे की सचाई किस वजह से छिपाई जा रही है इसका उसे खुलासा करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सौदे में घोटाला किया गया है इसलिए सरकार कीमत छिपा रही है लेकिन 2019 के चुनाव में जनता उससे यही सवाल पूछेगी और उसे जवाब देना ही पड़ेगा।
वड्डकन ने कहा कि पहले रक्षा मंत्री ने कहा कि था कि रक्षा सचिव विमानों की कीमत बताएंगे लेकिन बाद में सरकार मुकर गयी और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए विमानों की कीमत बताने से पीछे हट गयी।
उन्होंने कहा कि सरकार भले ही इन विमानों की कीमत नहीं बता रही है लेकिन विमान बनाने वाली कंपनी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि उसके राफेल विमान कतर और मिस्र ने भी खरीदे हैं।
रिपोर्ट में विमानों की कीमत का जिक्र है और दोनों देशों की तुलना में भारत से एक विमान की कीमत 350 करोड़ रुपए से अधिक ली जा रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार मेक इन इंडिया की बात करती है लेकिन राफेल सौदे में उसने इन विमानों को देश में ही बनाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एचएएल को प्रौद्योगिकी हस्तांतरण संबंधी समझौते को खत्म कर दिया।
सरकार ने इसके बजाय यह जिम्मेदारी एक निजी कंपनी को दी है जिसका विमानन क्षेत्र में कोई अनुभव नहीं है।
The Rafale Scam keeps getting murkier. Here are 5 questions that PM Modi needs to answer. #RafaleScamExposed pic.twitter.com/HjmtDPpxOQ
— Congress (@INCIndia) March 10, 2018
Press Briefing By AICC spokesperson Tom Vadakkan on the Rafale Deal. #RafaleScamExposedhttps://t.co/8DYYvb6cV5
— Congress (@INCIndia) March 10, 2018


