Jawaharlal Nehru's views on the crisis facing the nation

जवाहरलाल नेहरू के कोट्स -6

Jawaharlal Nehru Quotes in Hindi

गरज ये कि गवर्नमेंट के हर सिरे में एक-तिहाई उधर और दो-तिहाई इधर, इस तरह के टुकड़े हुए, सारी गर्वनमेंट के कारोबार में एक उलट-पलट हो गया, उसको संभालना। उसी वक्त ये मुसीबत आयी कि शरणार्थी लाखों आ गये। उसके जरा दिन बाद कश्मीर की लड़ाई छिड़ गई और ऊपर से जो मैंने आपसे कहा-ये खाने की कमी मुल्क में। उसी जमाने में, हमें अपने को संभालना था और उस बड़े सवाल को ये हिन्दुस्तान में जो देशी राज्य थे, रियासतें थीं, उस सवाल को उठाना था, उठाया।

— जवाहरलाल नेहरू