नई दिल्ली, 14 सितंबर 2019 . कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (National General Secretary of Congress Priyanka Gandhi Vadra) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ने (Breaking the statue of Father of the Nation Mahatma Gandhi) वालों पर जोरदार हमला बोला है.

श्रीमती गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने तोड़ा था. अब जालौन में महात्मा गांधीजी (Mahatma Gandhi) की मूर्ति को तोड़ा गया है. मूर्ति तोड़ने वाले कायर, जीवन में यही तुम्हारी उपलब्धि है कि रात के अंधेरे में छिपकर तुम देश के महापुरुषों का अपमान करने की कोशिश करते हो? मूर्तियों पर हमला कर के इन महापुरुषों की महानता का एक अंश भी तुम हिला-डुला नहीं सकते.