मोदी का छूटा पसीना

शाह जादे और राफेल पर जाने क्यूँ इनके होंठ सिल जाते हैं

गुजरात की चुनावी जंग अब ऐसे दिलचस्प मोड़ में पहुंच गई है, जहां पीएम गरजते हैं तो राहुल बरसते नहीं, बल्कि अपनी शायरी से तीखे वार करते हैं जो सीधा पीएम के जख्मों को हरा कर देते हैं।

जी हां, सोमवार को जब पीएम कांग्रेस पर गरजे तो राहुल ने अपने शायराना अंदाज से उनके वार पर पलटवार किया। राहुल ने पीएम को साहेब बुलाते हुए पूछा... शाह जादे और राफेल पर जाने क्यूँ इनके होंठ सिल जाते हैं।

गुजरात के रण में बीजेपी को पिछड़ता देख पीएम मोदी खुद कांग्रेस का मुकाबला करने के लिए चुनावी जंग-ए- मैदान में उतरे। अपना दुर्ग बचाने के लिए पीएम ने गुजराती कार्ड खेलते हुए एक ही दिन में चार-चार रैलियां कर डालीं। अपने गढ़ में खड़े होकर पीएम ने ना विकास की बात की, ना काम का गुणगान किया, बस कांग्रेस और सिर्फ कांग्रेस को ही याद किया।

अब जब मोदी, पीएम पद को भूल कर चुनाव के लिए गुजरात का बेटा बन कांग्रेस को ही याद कर रहे हैं, तो भला राहुल गांधी उन्हें जवाब दिए बिना कैसे चुप बैठ सकते हैं। राहुल गांधी ने पीएम मोदी की गर्जना का जवाब उन्हीं के अंदाज में ना देकर शायराना अंदाज में देते हुए उनसे सवाल पूछे।

राहुल ने पीएम पर ऐसे सवाल दागे, जो सीधा उनके जख्मों को हरा करते हैं। एक तो राफेल डील, जो इस वक्त पीएम के गले की फांस बन गई है और दूसरा अमित शाह के बेटे जय शाह पर लगे आरोप... जिससे पूरी बीजेपी ही परेशान है। ना तो इन आरोपों का सही जवाब खुद अमित शाह दे रहे हैं और ना ही कोई और मंत्री कुछ बोल रहा है। इस मुद्दे पर तो पीएम भी मन की बात नहीं करते। इन दोनों मुद्दों पर पीएम के मौन अवतार को लेकर राहुल ने शायराना अंदाज में ट्वीट किया है...

पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए राहुल ने लिखा कि... चेहरे पर शिकन, माथे पर पसीना. डरे-डरे से साहेब नजर आते हैं. शाह-जादा, राफेल के सवालों पर, जाने क्यूं इनके होंठ सिल जाते हैं....

राहुल का ट्वीट था तो शायराना अंदाज में, लेकिन उनमें जो सवाल थे... वो पीएम पर किसी बम से कम नहीं थे...

राहुल के इस ट्वीट के बाद अब देखना होगा कि...साहेब अब होंठों को खोलकर जय शाह और राफेल पर कब मन की बात करते हैं...