राहुल रोकेंगे मोदी की चाल? | ED Sanjay Kumar Mishra | ISRO | Hastakshep

Lions have surrounded BJP - Prof. Akhil Swami

निवर्तमान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा को संभवतः भारत का मुख्य जांच अधिकारी (सीआईओ) नियुक्त किया जाएगा, ईडी और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की देखरेख के लिए केंद्र द्वारा एक नए पद पर विचार किया जा रहा है।

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, तीनों सेनाओं के प्रमुख चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और इंटेलिजेंस ब्यूरो तथा रिसर्च एंड एनालिसिस विंग द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को रिपोर्ट करने की तर्ज पर, ईडी और सीबीआई प्रमुख सीआईओ को रिपोर्ट करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, 15 सितंबर को मिश्रा के पद छोड़ने से पहले सीआईओ का पद सृजित किया जा सकता है। हालांकि ईडी केंद्रीय वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग और सीबीआई कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के तहत काम करती रहेगी। , उनका परिचालन पर्यवेक्षण सीआईओ को हस्तांतरित कर दिया जाएगा।

सीआईओ, केंद्र के सचिव के समकक्ष पद, संभवतः प्रधान मंत्री कार्यालय को रिपोर्ट करेगा, सूत्रों ने कहा कि सीआईओ ईडी और सीबीआई द्वारा जांच के क्षेत्रों में "ओवरलैप को समाप्त" करेगा और एजेंसियों को समन्वित करेगा।

परिचर्चा में भाग लिया वरिष्ठ पत्रकार शकील अख्तर, वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत टंडन, वरिष्ठ पत्रकार सुनील शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार डॉ दीपक पाचपोर, और वरिष्ठ पत्रकार अमलेन्दु उपाध्याय, राजनीतिक विश्लेषक प्रोफेसर अखिल स्वामी व साध्वी मीनू जैन ने।

परिचर्चा का संचालन किया देशबन्धु-डीबीलाइव के प्रधान संपादक राजीव रंजन श्रीवास्तव ने।

आइए सुनते हैं परिचर्चा के प्रमुख अंश

Rahul's direct challenge to China and Modi