पीएम की हो रही है आलोचना

देश की राजनीति में अब नया बदलाव देखने को मिल रहा है। 2014 के बाद से हाशिये पर पहुंच चुकी कांग्रेस में जान भरने के लिए राहुल गांधी ने पार्टी की कमान संभाल ली हैं। हालांकि राहुल गांधी ने अपनी तैयारी पहले ही शुरु कर दी। जिसके तहत गुजरात चुनाव खत्म होने के बाद वो रुके नहीं बल्कि ओखी तूफान का कहर झेल रही केरल की जनता का हाल जानने पहुंच गए। जिसके बाद अब खबर है कि पीएम मोदी भी जल्द ही केरल और तमिलनाडु के दैरे पर जाने वाले हैं...जिसे लेकर पीएम पर तंज कसा जा रहा है

दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ओखी प्रभावित गांवों का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बहुत जल्द केरल और तमिलनाडु के तूफान प्रभावित गावों का दौरा करेंगे।

खबरों की माने तो पीएम मोदी राजनीतिक आलोचनाओं पर विराम लगाने के लिए संभावित रूप से सोमवार या मंगलवार को दक्षिणी जिलों का दौरा कर सकते हैं। हालांकि, अभी सही तारीख सामने नहीं आई है।

सूत्रों के मुताबिक, पीएम तिरुवनंतपुरम में दो जबकि कन्याकुमारी में एक प्रभावित गांव का दौरा करेंगे।

वहीं केरल के सरकारी अधिकारियों का कहना है कि मोदी की यात्रा के बारे में आधिकारिक सूचना आ गई है।

आपको बता दें कि केरल में 30 नवंबर को ओखी का कहर बरपा था, जिसके चलते तिरुवनंतपुरम और कोल्लम के मछुआरों की मौत हो गई थी, जबकि उनमें से 250 से ज्यादा मछुआरें लापता हैं।