नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनने के लिए पास कर दिया है।
शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनने की अपार योग्यता है।
प्रधानमंत्री ने मीडिया से रूबरू होते हुये यहाँ कहा, "अगर संप्रग सरकार आम चुनाव के बाद सत्ता में दोबारा वापस आती है तो मैं प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनना चाहता।" उन्होंने कहा, "राहुल गांधी में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने की विलक्षण योग्यता है और मुझे उम्मीद है कि हमारी पार्टी उचित समय पर फैसला लेगी।" एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "हमने हमेशा महसूस किया है कि राहुल के सरकार का हिस्सा बनने पर हमारी सरकार को मजबूती मिलेगी, लेकन राहुल का मानना है कि उनकी जिम्मेदारी पार्टी को लेकर है, जो उन्हें सरकार में शामिल नहीं होने देती और जिसका मैं आदर करता हूँ।"
एक प्रश्न के उत्तर में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, "मैं सरकार की मंत्रिमंडल प्रणाली में होने वाली सभी बातों का खुलासा नहीं कर सकता। मैं, गठबंधन की राजनीति में स्थितियों और दबाव के बीच जितना बेहतर कर सकता था मैंने किया।"
उन्होंने कहा कि मीडिया या विपक्ष की तुलना में इतिहास उन पर कहीं अधिक विनम्र होगा। यही नहीं उन्होंने कहा कि गठबंधन की खींचतान और दबाव के बावजूद वह जितना बेहतर कर सकते थे, उन्होंने किया। यह पूछे जाने पर कि क्या संप्रग के विभिन्न घटकों के साथ सामंजस्य स्थापित करने और राजनीतिक रूप से काम करने में कठिनाई महसूस की, प्रधानमंत्री ने कहा, "मुझे लगता है कि समकालीन मीडिया या विपक्ष से कहीं ज्यादा इतिहास मुझ पर मेहरबान होगा।"