राहुल गाँधी से मिले छलेसर टाउनशिप के पीड़ित किसान
राहुल गाँधी से मिले छलेसर टाउनशिप के पीड़ित किसान
आगरा। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा जे पी ग्रुप की टाउनशिप के लिए अधिग्रहित गाँव छलेसर चौगान, गढ़ीरामी, बंगारा आदि के अधिग्रहण से पीड़ित किसानों ने दिल्ली में दस जनपथ पर पार्टी के आगरा जिला अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में काँग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी से मुलाकात कर नए भूमि अधिग्रहण 2011 में जो कमियाँ थीं उनके खिलाफ शिकायत की। किसानों ने कहा कि सरकार द्वारा लाया जा रहा बिल किसान विरोधी हैं, इस बिल से पीड़ित किसानों का तनिक भी भला नहीं होगा।
किसान नेता मनोज शर्मा ने बताया कि किसानों ने राहुल गाँधी द्वारा भट्टा -पारसोल व टप्पल कांड के समय किसानों के धरना प्रदर्शन में शामिल होने की बात का भी स्मरण कराया। नोएडा, अलीगढ़ जनपद के पीड़ित गाँवों के किसानो के बीच किसान पैदल यात्रा को याद दिलाते हुये 2011 में काँग्रेस द्वारा अलीगढ जनपद में किसान महापंचायत का भी ध्यान दिलाया। उस समय राहुल गाँधी ने 1894 के भूमि अधिग्रहण कानून को बदल कर नए भूमि अधिग्रहण कानून को बना कर किसानों की मदद करने का भरोसा दिलाया था परन्तु इस नए कानून से पीड़ित किसानो कोई लाभ नहीं मिल रहा है।
किसानों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुये काँग्रेस उपाध्यक्ष से कहा कि सरकार ने इस भूमि अधिग्रहण कानून के रूप में ऐसी दवा तैयार की है जिससे पहले से पीड़ितों का इलाज न होकर कर, नए बीमारों का इंतजार किया जायेगा। राहुल गाँधी, जिस 1894 के कानून को बदलने की मूल भावना से किसानों के लिये काम करना चाहते थे, वो मंशा तो इस भूमि अधिग्रहण बिल मैं कही दिखाई नहीं देती है। भूमि बचाओ किसान संघर्ष समिति छलेसर आगरा के सदस्यों ने राहुल गाँधी से नए भूमि अधिग्रहण बिल को 2007 से लागू करने की अपील की है।
मनोज शर्मा ने बताया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मुलाकात करने वाले किसानों को आश्वत किया कि इस बिल में आप लोगो को अवश्य जोड़ा जायेगा, छलेसर से टप्पल व भट्टा -पारसोल तक के किसानो की पीड़ा आये बिना यह बिल अधूरा रहेगा। मुलाकात करने वाले किसानो में मनोज शर्मा, शिव सिंह बघेल, राजपाल फौजी, अरविन्द सिकरवार, किशोर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, सत्य प्रकाश उपाध्याय व कांग्रेस के सुधीर दुबे, हारून कुरैशी, के एस तिवारी आदि शामिल थे।


