नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके चमचों की जम कर खबर ली और चुनौती दी कि अगर वह गलत हैं तो उन्हें सलाखों के पीछे भेज दें। उन्होंने चुनौती के अंदाज़ में कहा -'मोदी जी अपने चमचों को समझा लीजिए...मैं आपसे डरता नहीं हूं'
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि जब से वह पैदा हुए हैं तब से आरएसएस के लोग उन पर कीचड़ उछाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने चमचों पर लगाम लगाएं।
मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा, 'मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन उन्होंने मेरे ऊपर हर तरह के आरोप लगाए हैं। मैं कहता हूं कि सरकार आपकी है, सारी जांच एजेंसियां आपके दायरे में हैं, छह महीने के अंदर जांच करवा लीजिए और मुझे जेल में डाल दीजिए। इसके लिए आपको कोई रोकेगा नहीं और अगर मैं गलत हूं तो मुझे सलाखों के पीछे भेज दीजिए।'
एक बात बता दूँ आपसे 'मोदी जी मैं डरता नहीं आपसे'

राहुल गांधी ने कड़क स्वर में कहा कि मोदीजी या तो जांच करवा लीजिए या फिर अपनी चमचों को मना करिए कि बिना वजह मुझ पर कीचड़ ना उछालें। राहुल ने कहा, 'मैं डरता नहीं हूं। मैं रुकूंगा नहीं। किसानों और गरीबों से जुड़े मुद्दे उठाकर सरकार के झूठ सामने लाता रहूंगा।' उन्होंने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि सामने आइए और अपना 56 इंच का सीना दिखाइए।
उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी हर कांग्रेस कार्यकर्ता की मां थीं। उन्होंने लोगों को यह सिखाया है कि किस तरह कोई संगठन तैयार होता है और किस तरह एक विचारधारा को आगे ले जाया जा सकता है।
आजादी से पहले का एक किस्सा सुनाते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'एक बार रास्ते में इंदिरा गांधी ने देखा था कि कुछ लोग एक शख्स को बुरी तरह पीट रहे थे। इंदिरा जी ने उन्हें रोका लेकिन वे उस शख्स को मार डालने की जिद पर अड़े थे। जिस पर उन्होंने कहा कि पहले मुझे मारो फिर उस शख्स को मारना।' उन्होंने कहा, 'उस शख्स को पीट रहे लोग मोदी और आरएसएस की तरह शक्तिशाली थे, लेकिन कुछ कर नहीं पाए। हम लोग इंदिरा गांधी हैं और वे लोग बीजेपी और आरएसएस के लोग हैं।'
इंदिरा गांधी ने हर धर्म के लोगों को साथ लिया
1947 में विभाजन के समय हुए दंगों के दौरान इंदिरा गांधी की सूझ-बूझ का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वह हर धर्म के लोगों को एक साथ जोड़कर चलने में विश्वास रखती थीं। उन्होंने आरएसएस की तुलना सिमी जैसे आतंकी संगठनों के साथ भी की।
बिहार चुनाव में महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत पर राहुल ने कहा कि बिहार चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है। केंद्र के कई मंत्री बिहार चुनाव में पसीने बहा रहे थे, लेकिन फिर भी जनता ने उन्हें ठुकरा दिया।

// < ! // < ! var vtn_player_type="vp";
var ven_video_key="NzExOTYzfHwxNzE2fHw2MjR8fDEsMiwx";
var ven_width="405″;
var ven_height="325″;
//