राहुल गांधी ने इशारों-इशारों में मोदी पर निशाना साधा
राहुल गांधी ने इशारों-इशारों में मोदी पर निशाना साधा
राहुल गांधी ने इशारों-इशारों में मोदी पर निशाना साधा
नई दिल्ली, 18 जुलाई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर हुए हमले को लेकर इशारों-इशारों में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने लोगों से पूछा कि मैं घृणा फैलाता हूँ और कमजोरों को कुचल देता हूँ, बताओ मैं कौन हूँ?
झारखंड में एक समूह द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर हमले के एक दिन बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा सरकार और पीएम मोदी पर इशारों-इशारों में हमला बोला है। उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा,
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9090898270319268″
data-ad-slot="8763864077″>
“मैं लाइन में खड़े सबसे शक्तिशाली के सामने झुक जाता हूँ। एक व्यक्ति की ताकत और सत्ता ही मेरे लिए महत्वपूर्ण है। मैं सत्ता को बनाए रखने के लिए घृणा और भय का उपयोग करता हूँ।”
उन्होंने आगे लिखा,
“मैं सबसे कमजोर लोगों की तलाश करता हूँ और उन्हें कुचल देता हूँ। मैं सभी लोगों को उनकी उपयोगिता के आधार पर तवज्जो देता हूँ। मैं कौन हूँ?”
गौरतलब है कि मंगलवार को स्वामी अग्निवेश पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) कार्यकर्ताओं ने ‘जय श्री राम’ का नारा बोलते हुए हमला किया था। यह घटना मंगलवार को तब हुई जब अग्निवेश लिट्टिपाड़ा के 195वें दामिन महोत्सव में भाग लेने के लिए होटल से निकलकर कार की ओर बढ़ रहे थे, तभी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ डाले।


