नई दिल्ली। नोटबंदी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए पलटवार किया।

योगी ने कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस की असफलता पर ध्यान देना चाहिए। उन्हें ये देखना चाहिए कि आखिर क्यों कांग्रेस एक-एक कर हर राज्य में हारती जा रही है। फूलपुर और गोरखपुर चुनावों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जीत को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि 2019 में भी बीजेपी को ही जीत मिलेगी।

नोटबंदी को लेकर ये कहा था राहुल गांधी ने

नोटबंदी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि यदि वह देश के प्रधानमंत्री होते तो नोटबंदी के प्रस्ताव को ‘कचरे के डिब्बे’ में फेंक देते. उन्होंने कहा, ‘मैं नोटबंदी को ऐसे ही लागू करता क्योंकि मेरे हिसाब से इसके (नोटबंदी) साथ ऐसा ही किया जाना चाहिए, यह किसी के लिए भी अच्छी नहीं है.’

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें