नई दिल्ली, 03 अगस्त 2019. बुद्धू बक्से के दो स्टार आज सोशल मीडिया पर उलझ गए। चर्चित एंकर रूबिका (Rubika Liyaquat) ने जब कहा कि कश्मीर सुरक्षित हाथों में हैं तो राजनीतिक विश्लेषक दुष्यंत नागर (Dushyant Naagar) ने पूछ लिया और देश की अर्थव्यवस्था (Country's economy) कैसे हाथों में है।

दरअसल एबीपी न्यूज़ की एंकर रूबिका लियाकत ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Rubika Liyaquat twitter) पर सरकार द्वारा अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों के लिए कश्मीर घाटी छोड़ने की एडवाइजरी (Security advisories issued for Amarnath pilgrims and tourists in Kashmir Valley)) जारी होने के बाद उड़ रही अफवाहों पर ट्वीट किया कि

“कश्मीर से जुड़ी अफवाहों पर न जाएँ

और न ही फैलाएँ, कश्मीर सुरक्षित हाथों में हैं।“

इस पर राजनीतिक विश्लेषक दुष्यंत नागर जो कांग्रेस समर्थक समझे जाते हैं उन्होंने दुनिया की अर्थव्यवस्था की रैंकिंग का एक ग्राफिक्स शेयर करते हुए, जिसमें भारत की अर्थव्यवस्था सातवें नंबर पर लुढ़क गई है, को शेयर करते हुए पूछ लिया –

और देश की अर्थव्यवस्था कैसे हाथों में है?