वैन से लोगों को कुचला-रेस्तरां में चाकू से हमला,

लंदन, 04 जून। लंदन में ब्रिज पर आतंकी हमले मे छह लोगों की मौत होने की खबर है, तीन संदिग्ध भी मारे गए हैं।

लंदन के मुख्य इलाके में से एक लंदन ब्रिज पर पैदल चल रहे लोगों पर वैन चढ़ाए जाने और पास के इलाक़े में ही चाकू हमले की घटना में आज कई लोग घायल हो गये।

ब्रिटेन की आपातकालीन सेवा विभाग ने कहा है कि लंदन ब्रिज हमले के बाद कम से कम 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लंदन एम्बुलेंस विभाग के निदेशक पीटर रोह्दस ने आज एक बयान में कहा,

“ घटना के बाद कम से कम 20 लोगों को लंदन के छह प्रमुख अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

इसके अलावा हम मामूली रूप से घायल व्यक्ति का भी इलाज कर रहे हैं।

द टेलीग्राफ ने खबर दी है कि लंदन में ब्रिज पर आतंकी हमले मे छह लोगों की मौत हो गई है, तीन संदिग्ध भी मारे गए हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन को भरोसा दिलाया है कि अमेरिका उसके साथ है।