लालू की चुनाव के समय भ्रम और अफवाहों से बचने की अपील
लालू की चुनाव के समय भ्रम और अफवाहों से बचने की अपील
पटना, 14 जनवरी। चर्चित चारा घोटाले के कई मामले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री Former Chief Minister of Bihar और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) Rashtriya Janata Dal (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव Lalu Prasad Yadav ने लोगों से भ्रम और अफवाहों से बचने की अपील की है।
अपने ट्विटर हैंडल से रविवार शाम पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू ने एक ट्वीट कर बिना किसी का नाम लिए कहा है कि ऐसे लोग विभिन्न प्रकार के भय अथवा भ्रम फैलाकर उनके बच्चों तथा युवाओं को प्राणों की आहुति देने के लिए शब्दाडंबरों के जरिए उकसाएंगे।
लालू ने लिखा है,
"देश की जनता से विनम्र अपील है कि चुनावों का समय आ गया है, जिनकी राजनीति नफरत पर टिकी है वो लोग विभिन्न प्रकार के भय दिखाकर अथवा भ्रम व अफवाह फैलाकर आपके बच्चों तथा युवाओं को उनके प्राण की आहुति देने के लिए शब्दाडंबरों के द्वारा उकसाएंगे।"
उन्होंने आगे कहा,
"आपके बच्चे आपस में इंसानियत भूल गाय, गोबर और पाखंड के नाम पर एक दूसरे को मर-मार कर जीवन बर्बाद कर रहे होंगे तथा उन ढोंगी जुमलेबाजों के बच्चे अच्छे स्कूल कॉलेजों में अपना भविष्य गढ़ रहे होंगे।"
उल्लेखनीय है कि चारा घोटाले में सजा पाने के बाद लालू इन दिनों झारखंड की एक जेल में सजा काट रहे हैं। फिलहाल, तबियत खराब रहने के कारण वे रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में इलाजरत हैं।
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे
कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें


