रिहाई मंच सुलतानपुर संयोजन समित का गठन, तैय्यब बारी खान बने जिला संयोजक

सुलतानपुर 8 जून 2015। सांप्रदायिक-जातीय हिंसा के खिलाफ चल रही इंसाफ मुहिम के तहत रिहाई मंच की सुल्तानपुर में 17 सदस्यीय संयोजन समिति गठित की गई। तैय्यब बारी खान को जिला संयोजक, जुल्फिकार अहमद, अहसन रईस, अफसर हुसैन, अब्दुल कैश को सहसंयोजक व मुहम्मद आरिफ को प्रवक्ता चुना गया।

नवनिर्वाचित सुल्तानपुर जिला संयोजक तैय्यब बारी खान ने कहा कि गांव-कस्बों में रोजगार के संकट से जूझ रहे युवाओं और देश को खाद्यान्न से आत्मनिर्भर बनाने वाले किसान भाईयों के जीवन की जद्दोजहद के सवालों को उठाना और इंसाफ के लिए लड़ना ही सबसे पहली प्राथमिकता होगी। पिछली खरीफ की फसल के दौरान सुलतानपुर समेत पूरे सूबे में धान क्रय केन्द्र तक नहीं खोले गए और आज फिर से किसान के सामने धान के बीज और खाद का संकट आ गया है। पिछले मार्च-अपै्रल में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से तबाह किसानों को आजतक बड़े पैमाने पर मुआवजा नहीं मिला है, इन सवालों को भी उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में विश्वविद्यालय की अनुपलब्धता के चलते जिले के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाना पड़ता है तो वहीं महाविद्यालयों में सीटों की कमी की वजह से प्रवेश नहीं मिल पाता है। दूसरी तरफ गैर सरकारी शिक्षण संस्थान इसका लाभ उठाते हुए मनमाने ढ़ग से फीस की वसूली कर रहे हैं। आगामी दिनों में लूट और भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे जिले में इंसाफ मुहिम चलाई जाएगी।

नवनिर्वाचित प्रवक्ता मुहम्मद आरिफ ने कहा कि सुलतानपुर जिला संयोजन समिति के गठन की बैठक में रिहाई मंच राज्य कार्यकारी समिति के सदस्य मसीहुद्दीन संजरी, राजीव यादव और अनिल यादव उपस्थित रहे।