जनता ने चाहा तो बनूँगा प्रत्याशी-दारापुरी
सोनभद्र, 13 मार्च 2014, “वनाधिकार कानून को लागू कर जंगल की जमीन पर मालिकाना अधिकार, ठेका मजदूरों के नियमितिकरण व उनके वेतनमान, सोनभद्र, चंदौली और मिर्जापुर के पहाड़ी क्षेत्र के विकास के लिए विशेष पैकेज, विस्थापितों के अधिकारों की गारंटी, पर्यावरण की सुरक्षा और मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय के अधिकार के जिन ज्वलंत सवालों पर हम लगातार आंदोलन करते रहे हैं, जिन पर हमने लखनऊ में दस दिन का और संसद के अंतिम सत्र में दिल्ली में दस दिन का उपवास भी किया है। उन्हीं सवालों को संसद में उठाकर हल कराने के लिए 543 सांसदों में एक ऐसा योग्य, सशक्त व सक्षम सांसद यहाँ से चुनकर देश की संसद में जाए इस नाते हमने रार्बटसगंज लोकसभा चुनाव में उ0 प्र0 के पूर्व आर्इ0 जी0 आर्इपीएस एस0 आर0 दारापुरी से यहाँ से प्रत्याशी बनने के लिए आग्रह किया है। उनकी उम्मीदवारी के लिए आइपीएफ जनमत संग्रह करा रहा है और कल पूरे लोकसभा क्षेत्र के नौगढ़, शहाबगंज, चकिया, चतरा, नगंवा, राबर्टसगंज, धोरावल, चोपन, दुद्धी, म्योरपुर, बभनी जैसे हर ब्लाक के सैकड़ों राजनीतिक प्रतिनिधियों की बैठक हुर्इ है इस बैठक में मौजूद सभी लोगों ने हस्ताक्षर करके दारापुरी के नाम का प्रस्ताव किया है और इस सम्बंध में लोकसभा क्षेत्र के हजारों लोगों से राय ली जायेगी। इस क्षेत्र की जनता की राय बनी तो दारापुरी को प्रत्याशी बनाने की धोषणा होली के बाद की जायेगी।”
यह बातें आज राबर्टसगंज में गायत्री लाज में आयोजित पत्रकारवार्ता में आल इण्डिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के राष्ट्रीय संयोजक अखिलेन्द्र प्रताप सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि आइपीएफ के अलावा भी यहाँ के जनांदोलनों के विभिन्न संगठनों और जनवादपंसद लोगों का समर्थन सीधे तौर पर आर्इपीएस बने दारापुरी को मिल रहा है साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि दलगत भावना से ऊपर उठकर इस बार इस क्षेत्र के महत्वपूर्ण सवालों को हल कराने के लिए प्रतिनिधि बनाया जाये।
पत्रकार वार्ता में मौजूद पूर्व आर्इ0 जी0 आर्इपीएस एस0 आर0 दारापुरी ने कहा कि नौकरी में रहते समय और उसके बाद भी मैं लगातार सामाजिक राजनीतिक आंदोलनों से जुड़ा रहा हूँ और यदि इस क्षेत्र की जनता ने चाहा तो यहाँ के सवालों को संसद में मजबूती से उठाने और जनता को सही मायने में राहत प्रदान करने के लिए मैं यहाँ से लोकसभा चुनाव में दावेदारी करूँगा।
पत्रकार वार्ता में आइपीएफ के प्रदेश संगठन प्रभारी दिनकर कपूर, सामाजिक न्याय मोर्चा के अध्यक्ष चौ0 यशवंत सिंह, जिला संयोजक शम्भूनाथ गौतम, राजेश सचान, प्रमोद चौबे, रामनारायण भारती, रामेश्वर प्रसाद, महेन्द्र प्रताप सिंह, इंद्रदेव खरवार, रमेश खरवार, राजेन्द्र गोड़, मनोज भारती आदि लोग उपसिथत रहे।