वरिष्ठ माले नेता कामरेड डी पी बख्‍शी के निधन पर शोक सभा आयोजित

लखनऊ, 26 जुलाई। भाकपा (माले) की केंद्रीय समिति के सदस्य व वरिष्‍ठ नेता कामरेड डी पी बख्‍शी के निधन पर गुरुवार को यहां लालकुआं में पार्टी कार्यालय में शोक सभा हुई। पार्टी के संस्थापकों में रहे कामरेड बख्शी का कैंसर से आज तड़के कोलकता में निधन हो गया। वे 70 साल के थे। उनकी अंत्येष्टि शुक्रवार को कोलकाता में की जाएगी। उनके निधन की सूचना से पूरे पार्टी में शोक की लहर दौड़ गयी।

कामरेड बख्‍शी साठ के दशक में दुर्गापुर रीजनल इंजीनियरिंग कालेज के छात्र थे और वहीं से विनोद मिश्र (जो बाद में माले के महासचिव बने) व अन्य छात्र साथियों के साथ कामरेड चारु मजूमदार (भाकपा-माले के संस्थापक नेता) के आह्वान पर नक्‍सलबाड़ी आंदोलन में कूद पड़े। तबसे वे लगातार पार्टी के निर्माण व विकास में लगे रहे।

वे आपातकाल में जेल में भी रहे। असम से लेकर झारखण्‍ड, ओडिशा, तमिलनाडु, आन्‍ध्रप्रदेश और छत्‍तीसगढ़ में भाकपा(माले) के विस्‍तार में उन्होंने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभायी। बीमारी से पहले तक, वे भुवनेश्वर से पार्टी द्वारा सौंपी गई जवाबदेहियों का संचालन कर रहे थे। इस दौरान, मजूदर वर्ग मोर्चे पर, विशेषकर रेलवे मजदूरों के बीच, संगठन निर्माण में उन्‍होंने केन्‍द्रीय भूमिका निभाई। बीमारी का पता चलने से पहले तक वे लम्‍बे समय से पार्टी के पोलित ब्‍यूरो में थे। अपने सौम्‍य व्‍यवहार और हर तरह की कठिन परिस्थिति में धैर्यपूर्वक काम करते रहने के स्‍वभाव से वे साथियों में अत्‍यंत लोकप्रिय थे।

शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर और उनकी फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। वक्ताओं ने कहा कि कामरेड बख्शी के निधन से भाकपा (माले) और कम्युनिस्ट आंदोलन को अपूरणीय क्षति हुई है। खासकर फासीवादी हमले के मौजूदा दौर में ऐसे तपे-तपाये मार्गदर्शक नेता की कमी सालती रहेगी। सभा में उनके सपनों को मंजिल तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया और उन्हें लाल सलाम पेश किया गया।

इस अवसर पर माले के जिला प्रभारी रमेश सेंगर, राजीव, जन संस्कृति मंच के कौशल किशोर, आइसा नेता शिवा व अतुल, रेलकर्मियों के नेता मधुसूदन मगन, स्कूटर्स इंडिया के रामबाबू सिंह, कलीम, सूरज व अन्य लोग मौजूद रहे। प्रदेश के अन्य जिलों में भी आज शोक सभाएं आयोजित कर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी गयी।

इस बीच, उत्तर प्रदेश से पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य रामजी राय, राज्य सचिव सुधाकर यादव, केंद्रीय समिति सदस्य ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा व अन्य पार्टी नेता दिवंगत नेता की शवयात्रा में शामिल होने आज कोलकाता के लिए रवाना हो गए।

कामरेड डीपी बख्शी का अंतिम संस्कार कल 27 जुलाई को कोलकाता में किया जाएगा।