सत्यप्रकाश "आजाद"
"संवैधानिक व राजनैतिक संकट से जूझता राष्ट्र और तथा उसमें नौजवानों की भूमिका" विषय पर आगामी २८ फरवरी को छात्र-युवा संघर्ष समिति के बैनर तले एक एक छात्र युवा सम्मलेन वाराणसी में आयोजित किया जा रहा है. सम्मलेन उदय प्रताप कालेज के केन्द्रीय पुस्तकालय के सभागार्र में होगा.