विधानसभा चुनाव में मोदी-भाजपा को दीजिए विराम
विधानसभा चुनाव में मोदी-भाजपा को दीजिए विराम
प्रो.भीमसिंह की गुजरात के मतदाताओं से अपील
नेशनल पैंथर्स पार्टी के संस्थापक, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य प्रो.भीमसिंह ने गुजरात में 9 दिसम्बर को हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा को हराने की अपील की है, ताकि राष्ट्र की एकता और अखंडता मजबूत हो सके और पूरे राष्ट्र में मानवाधिकारों की रक्षा के लिए पूरा देश एकजुट होकर देश में उभर रहे भ्रष्टाचार और हिंसा पर तुरंत लगाम लग सके।
प्रो.भीमसिंह का 89 विधानसभा चुनाव क्षेत्रों के मतदाताओं से चाहे वह कच्छ से हों, राजकोट से, जामनगर से या जूनागढ़ से, सोमनाथ से हों, भाव नगर से, सूरत से या किसी और विधानसभा क्षेत्र से, सभी माननीय मतदाताओं से जम्मू-कश्मीर की जनता की ओर से प्रार्थना की जाती है कि गुजरात के मतदाता आज भारत की एकता, अखंडता और महात्मा गांधी के दिये हुए अहिंसा के संदेश को गुजरात की सरजमीन से पूरे भारत के लोगों तक पहुंचाने में राष्ट्र का साथ दें और वह तभी मुमकिन होगा, जब इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की भाजपा को इस चुनाव में अलविदा करके वापस दिल्ली भेजें।
प्रो.भीमसिंह ने गुजरात के सभी राजनीतिक दलों, माननीय मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वे जम्मू-कश्मीर की उलझनों की वजह से गुजरात के इस चुनाव के पहले चरण में स्वयं मतदाताओं के पास हाथ जोड़कर यह प्रार्थना नहीं कर सकंे कि पूरे राष्ट्र की एकता, अखंडता और देश के भाईचारे की मजबूती के लिए पूरे राष्ट्र के लोग गुजरात की तरफ बेताबी से देख रहे हैं और इंतजार कर रहे हैं इस बार नरेन्द्र मोदी की भाजपा को गुजरात से छुट्टी देकर राष्ट्रीय एकता की मजबूती का एक नया संदेश देने का।
नेशनल पैंथर्स पार्टी की आज एक बैठक दिल्ली में आयोजित की गयी, जिसमें भारत के कई राज्यों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए और इस सभा में यह अपील की गयी कि पूरे राष्ट्र के सभी राष्ट्रवादी, ईमानदार, मेहनतकश लोग गुजरात की जनता से पुनः निवेदन करेें कि देश की एकता, अखंडता, भाईचारा और मानवाधिकार की रक्षा के लिए गुजरात की जनता से अपील करें कि इस बार वे मोदी जी की भाजपा को गुजरात के हो रहे विधानसभा चुनाव में शिकस्त देकर उन्हें गुजरात विदा करें, ताकि गुजरात के महापुरूषों, जिनमें महात्मा गांधी, सरदार पटेल, मोरारजी आदि शामिल हैं, उनके राष्ट्रवादी और राष्ट्र के उत्थान के लिए एक नया संदेश पूरे भारत की जनता तक पहुंचाया जा सके।
प्रो.भीमसिंह ने दिल्ली में घोषणा की कि वे अपने पैंथर्स साथियों के साथ 12, 13 व 14 दिसम्बर, 2017 को गुजरात में हो रहे दूसरे चरण के चुनाव में जनता से राष्ट्रीय अपील लेकर स्वयं गुजरात की जनता को प्रणाम करने जाएंगे।


