अमलेन्दु उपाध्याय

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के साझा उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस की मीरा कुमार के उतरने से संख्या बल के लिहाज से तो अभी भाजपा प्रत्याशी रामनाथ कोविंद पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा, लेकिन विपक्ष के इस दावं ने जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के माथे पर चिंता की लकीरें डाल दी हैं वहीं दलित राजनीति की चैंपियन मायावती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी मीराकुमार परेशानी का सबब बन गई हैं।

यह बात कांग्रेस और साझा विपक्ष भी जानता है कि केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा जोड़-तोड़ में माहिर है और वैसे भी नीतीश-मुलायम जैसे तथाकथित समाजवादियों के रहते मीरा कुमार की जीत कठिन है, लेकिन इस एक कदम के जरिए कांग्रेस ने संकेत दे दिए हैं कि मीडिया के जरिए 2019 के लिए जिस तरह से मोदी के लिए रास्ता साफ किया जा रहा था, उसमें विपक्ष ने काँटे बो दिए हैं।

मीरा के आने से मोदी की परेशानी का सबब ?

मीरा कुमार के सामने आने से सबसे ज्यादा परेशानी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही महसूस कर रहे हैं। दरअसल अगर मीरा कुमार अगर हार भी जाती हैं (जो लगभग तय है), तो भी 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में साझा विपक्ष ने लड़ाई की दिशा तय कर दी है। मोदी के उत्थान में उत्तर प्रदेश और बिहार का महत्वपूर्ण योगदान है, जहां मोदी ने विगत लोकसभा चुनाव में स्वयं को वंचित जाति का घोषित कर चुनाव जीता था। अब 2019 में बाजी पलट जाएगी। 2019 में मीरा कुमार के सामने मोदी की जाति नहीं चलेगी और बिहार में तो मीरा कुमार दलित व बिहारी दोनों होंगी। जाहिर है 2019 में मोदी को यूपी-बिहार में तगड़ा झटका लगने वाला है, जिसकी भरपाई भाजपा कहां से करेगी, न उसे मालूम है, न हमें।

यही कारण है कि सोशल मीडिया पर भाजपा के ट्रोल्स अब मीरा कुमार को ओबीसी से शादी करने के कारण ब्राह्मण बता रहे हैं।

नीतीश क्यों हैं परेशान ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की परेशानी भी मीरा कुमार के कारण बढ़ी ही है।

दरअसल नीतीश कुमार 2019 में स्वयं को मोदी के मुकाबले विपक्ष का चेहरा समझे बैठे थे, लेकिन उनकी विश्वसनीयता नहीं थी। मीरा कुमार के सामने आने से उनके लिए संदेश मिल गया है कि 2019 में नीतीश विपक्ष का चेहरा नहीं होंगे और नीतीश के लिए 2019 “अभी नहीं तो कभी नहीं” वाली स्थिति है। जाहिर है मीरा कुमार के सामने नीतीश का कद बहुत बौना हो गया है।

मायावती क्यों परेशान हैं ?

रामनाथ कोविंद के भाजपा प्रत्याशी घोषित होते ही मायावती पहली राजनेता थीं जिन्होंने विपक्ष की ओर से दलित प्रत्याशी की मांग की थी। लेकिन मीरा कुमार के देश के सर्वोच्च पद के लिए विपक्ष का चेहरा बनने पर मायावती भी अंदर ही अंदर असुरक्षित महसूस कर रही हैं। कारण साफ है, मीराकुमार के कद के आगे मायावती की चमक फीकी पड़ जाएगी। जाहिर है 2019 में कांग्रेस मीरा कुमार का चित्र टांगकर जब मैदान में उतरेगी तो स्पेस मायावती का भी सिकुड़ेगा, क्योंकि मायावती ने जिस स्पेस पर कब्जा पर किया है वह स्पेस मीरा कुमार के पिता सव. बाबू जगजीनराम का छोड़ा हुआ था, जिसे भरने के लिए कांग्रेस ने अब मीरा कुमार को आगे कर दिया है। मायावती ने रामनाथ कोविंद की जाति बताने में तनिक देर नहीं की थी, लेकिन मीराकुमार पर खामोशी लगा गईं।

इसलिए अंदर से मायावती का बेचैन होना भी जायज है।