विपक्ष की मैराथन बैठक से पहले सोनिया, राहुल से मिले स्टालिन

नई दिल्ली, 9 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विरोधी मोर्चा बनाने के मकसद से विपक्षी दलों की कल सोमवार को प्रस्तावित एक महत्वपूर्ण बैठक से पहले द्रमुक अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने आज संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

स्टालिन के दौरे के बारे में सूचित करते हुए ट्विटर पर राहुल गांधी ने कहा,

"हमारी बैठक सौहार्द्रपूर्ण रही और हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।"

उन्होंने कहा,

"मैं अपना संवाद जारी रखने और हमारे गठबंधन को मजबूत बनाने की ओर अग्रसर हूं। हमारा गठबंधन समय की परीक्षा से गुजर रहा है।"

स्टालिन ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डी. राजा और कनिमोझी के साथ सोनिया गांधी से उनके 72वें जन्मदिन पर मुलाकात की।

राष्ट्रीय राजधानी में 10 दिसंबर को होने वाली बैठक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री व तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू ने बुलाई है, जिसका मकसद 2019 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए एक संभावित मोर्चा पर विचारमंथन करना है।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें