विवादित विडियो के पीछे नक्सलियों का हाथ-योगी
विवादित विडियो के पीछे नक्सलियों का हाथ-योगी
नई दिल्ली। सांसद योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों चैनलों पर दिखाए गए अपने विवादास्पद वीडियो के पीछे नक्सलियों का हाथ होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 से 2010 के बीच गोरखपुर आए तीन नक्सलियों ने उनके तमाम भाषणों की फुटेज इकट्ठा की। उन फुटेज को कट-पेस्ट करके ‘सैफरन वॉर’ नाम से सीडी तैयार की। 2009-10 में भी यह सीडी एक चैनल पर करीब एक घंटे दिखाई गई थी। हाल में साम्प्रदायिक हिंसा पर संसद में उनके भाषण के बाद बौखलाहट में एक बार फिर वही वीडियो दिखाई गई।
बता दें कि सैफरन वार नामक डॉक्यूमेंट्री, पत्रकारों के संगठन जर्नलिस्ट यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज़ ने तैयार की थी।
दैनिक हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक योगी ने पांच सितंबर से शुरू हो रहे महंत दिग्विजयनाथ सप्तदिवसीय श्रद्धांजलि समारोह की जानकारी देने के लिए गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर में प्रेस कान्फ्रेंस बुलाई थी। उस प्रेस कान्फ्रेंस में योगी ने उपचुनाव में योगी के प्रचार पर रोक लगाने की सपा की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वह पांच बार चुनाव लडम् चुके हैं। आचार संहिता का पालन करना अच्छी तरह जानते हैं।
-0-0-0-0-0-0-
लव जेहाद,विवादित विडियो के पीछे नक्सलियों का हाथ, महिला हिंसा, देश विरोधी विदेशी संगठनों से योगी के गठजोड़ ,डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘सैफ्रन वार’ ,योगी की सांप्रदायिक राजनीति , लोकतंत्र की गरिमा को बचाना , सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति,विवादित विडियो के पीछे नक्सलियों का हाथ-योगी,Female violence, anti-foreign organizations Yogi country alliances, documentary film "Saffron War", Yogi's communal politics, save the dignity of democracy, the politics of communal polarization, Maoist hand behind the controversial video-yogi,जर्नलिस्ट यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज़,JUCS


