वे घर जलाते हैं, वाम फिर से बसाता है
वे घर जलाते हैं, वाम फिर से बसाता है
वे घर तोड़ते जलाते हैं-वाम उन्हें फिर से बसाता है और उनके आत्मसम्मान की बहाली करता है।
मुज़फ्फरनगर के दंगा पीड़ितों के बीच सैकड़ों सिलाई मशीने, रजाइयाँ बाँटने और राहत शिविरों में इंतेजाम सुधारने के बाद अब माकपा ने 54 मकान तामीर करने के लिये पीड़ितों के बीच एक एक लाख रूपये के चेक बाँटे हैं। इनसे एकता नगर बसाया जायेगा।
इस काम की शुरुआत करने के लिये पार्टी महासचिव प्रकाश करात और पूर्व सांसद सुभाषिनी अली कल मुज़फ्फर नगर के गाँव जोला में थे। स्थानीय आबादी- जिनमें वे जाट प्रमुख हैं, जिनके नाम पर संघियों ने दंगा भड़काया था- ने इस समारोह में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
यह सारा रुपया- जो तकरीबन एक करोड़ होता है- सी पी आई (एम्) कार्यकर्ताओं ने देश भर से इकठ्ठा करके भेजा था।
(कॉमरेड बादल सरोज की फेसबुक वॉल से साभार)
Next Story


