PM is missing with vaccine, oxygen and medicines: Rahul Gandhi

नई दिल्ली, 13 मई 2021. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल गांधी Rahul Gandhi, former Congress president and Lok Sabha member from Wayanad, Kerala ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि टीका, ऑक्सीजन और दवाइयों की तरह ही प्रधानमंत्री भी गायब हैं और केवल इधर-उधर तस्वीरों में ही दिख रहे हैं।

राहुल गांधी का ट्वीट

उन्होंने ट्वीट कर कहा,

"वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ प्रधानमंत्री भी गायब हैं। बचे हैं तो बस सेंट्रल विस्टा, दवाओं पर जीएसटी और यहां वहां के फोटो। बार-बार दुखद समाचार आते जा रहे हैं। बुनियादी समस्याएं अभी तक सुलझाई नहीं गयी हैं। इस महामारी में केंद्र सरकार की क्रूरता को हमारे देशवासी कब तक झेलेंगे? जिनकी जवाबदेही है, वे कहीं छुपे बैठे हैं।"

केरल से कांग्रेस सांसद कोविड के टीके, ऑक्सीजन की आपूर्ति की कमी को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

गुरुवार को, भारत में कोरोना के 3.62 लाख मामले सामने आए और इस दौरान 4120 लोगों की मौत हो गई।