वो गांधीजी को मार सकते हैं, लेकिन उन्हें मिटा नहीं सकते - राहुल गांधी
वो गांधीजी को मार सकते हैं, लेकिन उन्हें मिटा नहीं सकते - राहुल गांधी
डीवी लाइव
आरएसएस मानहानि मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज भिवंडी कोर्ट में पेश हुए।
महात्मा गांधी की हत्या के संबंध में उन्होंने आरएसएस पर टिप्पणी की थी, जिसके खिलाफ आरएसएस के एक कार्यकर्ता ने कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया था।
सुनवाई के लिए पहुंचे राहुल गांधी ने कोर्ट के बाहर कहा कि मेरी लड़ाई उस विचारधारा के खिलाफ है, जिसने गांधी की हत्या की, जिन्होंने गांधीजी को कैलेंडर से हटा दिया। गांधीजी हमेशा भारत के दिल में रहेंगे। वो गांधीजी को मार सकते हैं, लेकिन उन्हें मिटा नहीं सकते।
इससे पहले पिछली सुनवाई के दौरान भिवंडी में मजिस्ट्रेट की अदालत ने राहुल को जमानत दे दी थी। उस समय भी राहुल गांधी अदालत में पेश हुए थे।
अदालत ने मामले को 30 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया था।
आपको बता दें कि 2014 में एक भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कथित तौर पर दावा किया था कि आरएसएस के लोगों ने गांधी की हत्या की। जिसके बाद आरएसएस के स्थानीय पदाधिकारी राजेश कुंटे ने राहुल गांधी के बयान को लेकर मानहानि का मामला दर्ज कराया है, वहीं सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद राहुल गांधी अदालत में पेश हुए थे।
फिलहाल मामले की अगली सुनवाई अब 3 मार्च को होगी।
'मेरी लड़ाई उस विचारधारा के खिलाफ है, जिसने गांधी जी की हत्या की' Bhiwandi, Maharashtra pic.twitter.com/eHjWelYB1b
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 30, 2017
On Bapu's martyrdom day
my pledge to fight always against those who seek to destroy what he so carefully sought to build & protect-(1/2)— Office of RG (@OfficeOfRG) January 30, 2017
..an India of love, compassion & harmony (2/2)
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 30, 2017


