नई दिल्ली। मोदी मंत्रिमंडल की नवरत्न मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी के शिक्षा विवाद में राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी कूद पड़े हैं। उन्होंने इस संबंध में तीन ट्वीट करके संघ परिजनों पर कड़ा हमला बोला है।
लालू प्रसाद यादव ने लिखा है- “आप तंग सोच के हो क्या? जो इनके लिए शिक्षा का सवाल उठाते हो? वो तो राबड़ी देवी, भगवतिया देवी और फूलन देवी के लिए उठाना उचित था..है ना ???”
श्री यादव ने कहा है कि मुलायम सिंह यादव एवं मायावती दोनों ही शिक्षक थे लेकिन उनके लिए क्रमशः "भैंस चराने वाला पहलवान" व अनपढ़ कहा गया। मायावती के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणियां करते हुए गालियां दा गईं।
राजद नेता ने लिखा था है कि मैं सन् 1970 का बीए, एलएलबी हूँ, लेकिन वे मुझे "अनपढ़ ग्वार","बेवकूफ ग्वाला" इत्यादि कहते हैं। लेकिन हमने उनके ऊपर कोई टिप्पणी नहीं की, यही हमारे और उनके बीच अंतर है।
लालू के ट्वीट के बाद उनकी बेटी मीसा भारती ने भी स्मृति पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'अगर 12वीं पास व्यक्ति एचआरडी मिनिस्टरी, उच्च शिक्षा, जॉब, शिक्षा में एफडीआई, आईआईटी-आईबाईएम-एम्स, स्किल डेवलपमेंट, युवाओं की उम्मीदों और बेसिक शिक्षा को समझ सकता है तो मेरा विश्वास मानिए कि 12वीं के बाद शिक्षा की कोई जरूरत नहीं।'